गौरी खान ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर किया काम, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए क्वारंटाइन समय का बखूबी उपयोग कर रही हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) समय का बखूबी उपयोग कर रही हैं. आपको बता दें, गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो पेंटिंग करते दिखाई दे रही हैं. वीडियो में गौरी खान के द्वारा बनाई गई अलग-अलग पेंटिंग देखी जा सकती हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "क्वारंटीन का अपना समय में अपने अगले प्रोजेक्ट में लगा रही हूं. क्रिएटिविटी इसमें काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. कुछ एब्स्ट्रेक्ट डिजाइन, कैनवॉस पर आर्कलिक." मई में, गौरी ने अपने छोटे बेटे अबराम के जन्मदिन समारोह की एक झलक साझा की. इंस्टाग्राम पर गौरी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें शाहरुख ने अबराम को 'हारर' कहानियां सुनाई हैं. उन्होंने कैप्शन में कहा, "हॉरर स्टोरीज सुनते हुए अबराम अपने फेवरेट इंसान के साथ, जन्मदिन का जश्न मनाते हुए."
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब गौरी खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिससे पता चला कि आजकल वो घर पर किस तरह अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटी हुई हैं. इस वीडियो को गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























