Gauri Khan ने एक आलीशान घर को किया डिज़ाइन, Photo देखकर आप भी कहेंगे Luxury and Elegance का मिश्रण
Gauri Khan shares new pics of her show residence designed: फिल्म प्रड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) ने मुंबई में एक नए अपार्टमेंट को डिजाइन किया है.

Gauri Khan shares new pics of her show residence designed: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने मुंबई में एक नए लक्जरी घर को डिजाइन किया है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए गौरी ने लिखा: 'मैंने हाल ही में @lodhagroup_india के साथ सहयोग किया है और ट्रम्प टॉवर, मुंबई में एक शो रेज़िडेंस तैयार किया है. इस घर को मुंबई की चमक-दमक के लिए डिज़ाइन किया गया है'.
View this post on Instagram
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि घर को किस खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है. आलीशान बैठने की जगह, खूबसूरत झूमर, बाहर का व्यू देने वाली बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां, बहुत सारे इनडोर पौधे, कालीन, एंटीक मिरर को घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किया गया है.
वैसे आपको बता दें कि, गौरी खान इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार्स के घरों और ऑफिसों को भी डिज़ाइन कर चुकी हैं. उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर के घरों को डिजाइन किया है. इसके अलावा गौरी ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ऑफिस को डिजाइन किया था. लॉकडाउन के दौरान गौरी खान ने पति शाहरुख खान के 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ऑफिस को भी नई तरह से डिज़ाइन किया था.
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























