Bigg Boss OTT: Divya Agarwal ने Neha Bhasin को अपने गंदे Underwear के लिए कहा, ‘Disgusting’, Gauahar Khan ने भी खूब लताड़ा
Gauahar Khan-Divya Agarwal Lashes Out Neha Bhasin in Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल और नेहा भसीन के बीच तब बहस हो जाती है जब दिव्या ने नेहा के गंदे अंडरवियर को सिंक पर पड़ा हुआ पाया....

Gauahar Khan-Divya Agarwal Lashes Out Neha Bhasin in Bigg Boss OTT: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) को अक्सर शो में लड़ते-झगड़ते देखा जाता है. हाल ही में दिव्या, नेहा के गंदे अंडरवियर को सिंक पर पड़े हुए देखकर उनसे लड़ने लगती हैं. जब सिंगर अपने कपड़े लेने आई, तो दिव्या ने उसे ‘Disgusting’ कहा. इसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी. नेहा ने इसे मुद्दा बनाने के लिए दिव्या को आड़े हाथों लिया. माफी मांगते हुए, नेहा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मेडिकल रूम में थी और इस तरह से वो अंडरवियर भूल गई.
View this post on Instagram
नेहा ने दिव्या पर पलटवार करते हुए कहा, 'मुझे हर चीज पर आपकी राय की जरूरत नहीं है. मैंने इसे यहां धोने के लिए रखा है. आप एक ‘Disgusting’ महिला हैं. आप जो कुछ भी कहती हैं वह ‘Disgusting’ है. मैंने अभी कहा कि मैं माफी मांगती हूं, आप इसे मुद्दा क्यों बना रही हैं? यह सिर्फ एक छोटी सी बात है.'
इस पर दिव्या ने कहा, 'मैं जो कुछ भी कहती हूं वह ‘Disgusting’ है. आप मुझे घृणित कह सकती हैं. आपको हर बार भौंकना पड़ता है. नेहा ने कहा, 'मैं मेडिकल रूम में थी और अभी वापस आई. ये सिर्फ अंडरवियर है.'
Leaving an unwashed undergarment for the first time out is a mistake , as a girl urself , how can u make it so embarrassing for another girl ???? Calling it disgusting n making it public n causing a girl so much embarrassment on something so intimate, very sad . #sick
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 7, 2021
वहीं, ;बिग बॉस 7; की विनर गौहर खान, ने भी ट्विटर पर दिव्या को इस बात को मुद्दा बनाने और नेहा को नेशनल टेलीविजन पर शर्मिंदा करने के लिए ताना मारा. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'एक बिना धोए अंडरगारमेंट को सिंक पर छोड़ना एक गलती है. एक लड़की होने के नाते, आप इसे दूसरी लड़की के लिए इतना शर्मनाक कैसे बना सकते है? इसे घिनौना कहना, इसे सार्वजनिक करना और किसी लड़की को इतनी अंतरंग बात पर इतनी शर्मिंदगी देना, बहुत दुख की बात है. #बीमार.'
यह भी पढ़ेंः
Bharti Singh के वेट लॉस से खुश हैं पति Haarsh Limbachiyaa, पर मिस करते हैं बीवी के Chubby Cheeks
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























