Sidharth Shukla के निधन पर फैंस ने कहा, 'Balika Vadhu के युग का अंत हो गया'
Fans say End of Balika Vadhu era: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) , सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) और प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के निधन के साथ फैंस ने कहा, 'बालिका वधू युग का अंत हो गया'.

Fans say End of Balika Vadhu era: कभी इंडियन टेलीविजन का टॉप शो, 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) लोगों के दिलों पर राज करता था. आज उस सीरियल के कई कलाकार हमारे बीच नहीं रहे. शो में 'शिव' की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के आकस्मिक निधन के साथ, फैंस ने कहा कि ये 'बालिका वधू' युग का अंत है. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के निधन के बार हर तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी है. नेटिज़न्स ने अपना दिल बहलाने के लिए सिड को याद करते हुए कहा कि बालिका बधू शो के तीन मुख्य सितारे - सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) और प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) अब नहीं रहे.
Three of them., 🥺💔
— Anjali 안잘리 ♥️ (@_anjaliofficial) September 2, 2021
End of Balika Vadhu Era.
May his soul rest in peace 🙏. #SidharthShukla pic.twitter.com/GiCOYrbJeP
जहां सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से कल निधन हो गया, वहीं सुरेखा सीकरी ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 16 जुलाई को अंतिम सांस ली. इसके 'बालिका वधू' में 'आनंदी' की भूमिका निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने अप्रैल 2016 में आत्महत्या कर ली थी.
कई बालिका वधू प्रशंसकों ने इस 'अजीब और दुखद' संयोग के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया. सिद्धार्थ और प्रत्यूषा की आनंदी और शिव के रूप में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कभी भी आपका फैन नहीं था लेकिन आप बचपन से ही मेरी जिंदगी का हिस्सा थे..बालिका वधू से लेकर अब तक, आप हमेशा अपने मजबूत व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देखूंगा. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे'.
I know him from this time.. When he used to play role of collector in Balika Vadhu.. Childhood memories with you 😭😭😭😭#SiddharthShukla Om Shanti pic.twitter.com/eYYHKNT69Y
— KitKat (@_priyanshiiii__) September 2, 2021
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा, 'हमने बालिका वधू की आनंदी, दादी सा और अब हमारे शिवराज शेखर (सिड) #सिद्धार्थ शुक्ला के सभी मुख्य कलाकारों को खो दिया.'
यह भी पढ़ेंः
Rashami Desai ने ओवरवेट होने के बाद यूं घटाया वजन, Lunch से Dinner तक ऐसा है एक्ट्रेस का Diet Plan
Sidharth Shukla ने जब कहा था- 'लंबी है जिंदगी, फिर मिलेंगे' खूब वायरल हो रहा है उनका ये पुराना Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























