एक्सप्लोरर
Mahira Khan और Fawad Khan की ग़लतियों के रीटेक का video बुरी तरह फैला
शो के बिहाइंड द सीन वीडियो में फवाद और माहिरा के बीच काफी फनी मोमेंट देखने की मिलते हैं. ऐसा ही एक मोमेंट तब आता है जब शो को होस्ट कर रहीं माहिरा की अंगूठी पर फवाद की नज़र पड़ती है.

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो एक टॉक शो का है जिसे एक्ट्रेस माहिरा खान होस्ट कर रही हैं. यह शो का बिहाइंड द सीन वीडियो है जिसमें दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के साथ मज़ाक करते नज़र आ रहे हैं. शो के शुरुआत में ही में फवाद खान कॉफ़ी से भरा कप उठाते हैं, चूंकि यह एक अनएडिटेड वीडियो है तो इसमें साफ़ सुना जा सकता है कि माहिरा उनसे कहती हैं कि इसे मत पियो वो ठंडी है. शो के बिहाइंड द सीन वीडियो में फवाद और माहिरा के बीच काफी फनी मोमेंट देखने की मिलते हैं. ऐसा ही एक मोमेंट तब आता है जब शो को होस्ट कर रहीं माहिरा की अंगूठी पर फवाद की नज़र पड़ती है. बस फिर क्या था माहिरा कुछ बोलेन को हों और फवाद उनकी अंगूठी के बारे में पूछने लगें, ऐसा होते देख माहिरा पहले तो कुछ शरमाईं फिर उन्होंने वह अंगूठी उतार कर फवाद को ही थमा दी और कहा, ‘ तुम जी भर के इसे देख लो’.
दोनों स्टार्स में हंसी मजाक चल ही रहा था कि माहिरा ने अगले टेक में फवाद से सवाल किया, आपने होस्टिंग की है कभी ? जिसके जवाब में फवाद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ‘ नहीं की है और मैं देख रहा हूं आपने भी पहले कभी की है ? अच्छा सॉरी यू आर वीजे’. शो का बिहाइंड द सीन वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि इन दोनों ही स्टार्स ने शो को पूरा करने से पहले कई रीटेक्स लिए होंगे.इनसे कई गलतियां भी होती हैं जिसके कई रिटेक भी ये लेते दिखते हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है इसे अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
दोनों स्टार्स में हंसी मजाक चल ही रहा था कि माहिरा ने अगले टेक में फवाद से सवाल किया, आपने होस्टिंग की है कभी ? जिसके जवाब में फवाद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ‘ नहीं की है और मैं देख रहा हूं आपने भी पहले कभी की है ? अच्छा सॉरी यू आर वीजे’. शो का बिहाइंड द सीन वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि इन दोनों ही स्टार्स ने शो को पूरा करने से पहले कई रीटेक्स लिए होंगे.इनसे कई गलतियां भी होती हैं जिसके कई रिटेक भी ये लेते दिखते हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है इसे अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL




























