Bigg Boss 14: इस बार घर में नोमिनेशन प्रक्रिया होगी खास, जानिए क्या प्लान किया है बिग बॉस ने
इस हफ्ते की नोमिनेशन प्रक्रिया काफी अलग होने वाली है और साथ ही काफी दिलचस्प भी होने वाली है.

हर हफ्ते बिग बॉस नोमिनेशन टास्क काफी हटकर लेकर आते हैं, जिसे देखने के लिए सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया है. जिसे एजाज खान ने घरवालों से सामने पढ़ा. उन्होंने बताया कि, आठवें हफ्ते की नोमिनेशन प्रक्रिया के इस टास्क में सभी घरवालों के हाथों में एक-दूसरे का भविष्य सौपा जा रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, हर घरवाले के पास होगा एक घरवाले के नोमिनेशन का तोता. वहीं पवित्रा पुनिया के पास जैस्मिन भसीन का तोता है और जैस्मिन के पास है पवित्रा का. वहीं एजाज खान के पास अभिनव और राहुल के पास एजाज खान का तोता है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में एजाज खान अभिनव शुक्ला से नोमिनेशन की प्रकिया से बचने की प्लानिंग करते हुए दिखाई देते हैं. जिसे लेकर अभिनव बिल्कुल भी सहमत नहीं होते. लेकिन राहुल एजाज खान को नोमिनेट कर देते हैं.
View this post on Instagram
वहीं नोमिनेशन के चलते राहुल और एजाज खान के बीच हो जाती है भिडंत. दोनों शो में एक-दूसरे को धमकी देते हुए दिखाई देंगे. इस नोमिनेशन प्रक्रिया में राहुल एजाज को ये भी कहते हैं कि, ‘मैंने आपके लिए काफी कुछ किया और आपने मेरे लिए इस शो में क्या किया.’ जिसे सुनकर एजाज खान को बहुत गुस्सा आ जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























