Khan Sir के रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल, वाइफ को देखते ही लोग बोले- 'इतने पढ़े-लिखे होने का क्या फायदा?'
Khan Sir Trolling: खान सर की शादी का रिसेप्शन 2 जून को पटना में हुआ. इस रिसेप्शन के बाद से खान से ट्रोल हो रहे हैं. खान सर की पत्नी घूंघट में नजर आ रही हैं.

Khan Sir Trolling: बिहार के फेमस खान सर अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं. 2 जून को उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन रखा. इस वेडिंग रिसेप्शन में बड़ी-बड़ी शख्सियत ने शिरकत की. तेजस्वी यादव से लेकर सिंगर दीपक ठाकुर तक इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. सभी ने खान सर को शादी की बधाई दी.
खान सर हुए ट्रोल
एक तरफ खान सर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, वेडिंग रिसेप्शन में खान सर की पत्नी को घूंघट में देखा गया. इसी कारण से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा- सभी बुराई से पर्दा उठाते-उठाते, खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई. बोल देने में ओर अपनाने में फर्क होता है. वहीं एख यूजर ने लिखा कि 21वीं शताब्दी में भी खान सर खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- खान सर जिंदगी भर घूंघट और बुर्का का विरोध करते रहे औरखुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आते हैं. खान सर का पत्नी को घूंघट में रखना लोगों को पसंद नहीं आया.
सभी बुराई से पर्दा उठाते उठाते, खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई। बोल देने में ओर अपनाने में फर्क होता है।
— The Nature Dose (@TheNatureDose) June 3, 2025
महिला सम्मान, सशक्तिकरण, नारी शक्ति, भेदभाव ओर न जाने बात तो गुरु जी बहुत बड़ी बड़ी करते है, लेकिन 21वी शताब्दी में भी खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने देरे
— Agyaat (@Agyaat366402) June 3, 2025
और तो और तेजस्वी यादव को भी दुल्हन का चेहरा नहीं देखने देरे😂😅#KhanSir #KhanSirReceptionpic.twitter.com/FeupVBi1Yn https://t.co/TceWjV76qm
पर उपदेश कुशल बहुतेरे,जे आचरहिं ते नर न घनेरे।
— Uday Yadav (@Uday_Yadavji) June 3, 2025
दूसरे के “जोरू” के घूंघट पर खूब ज्ञान बाटे,
जब अपनी बारी आई तो तीन मीटर का घूंघट।😂#khansir
pic.twitter.com/bAN7oMfwJK
जिंदगी भर घूंघट बुरका का विरोध करने वाले #khansir खुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आते हैं😂 बाकी छाए हुए हैं। शादी की शुभकामनाएं🎉#khansirmarriage#KhanSirReception#KhanSirWeddingpic.twitter.com/pcCctxy9T9
— ASLIVE (@SONofUP63) June 3, 2025
🚨 Khan Sir Charcha Mai
— Memer Girl (@Memergirl__) June 3, 2025
खान सर ने अपनी पत्नी का मुंह ढक रखा है।
इतना पड़े लिखे होने का क्या फायदा।
मुझे तो चेहरा साफ साफ दिख रहा है।
आपकी क्या राय है बताए
#khansir #KhanSirWedding #khansirmarriage #khansirwife pic.twitter.com/YdJxBpugn6
Khan sir, respected teacher.
— Ramanand (@Ramanand06) June 3, 2025
Just like for humanity and all poor students know the value ❤️✨️
Congratulations for marriageable life ahead 🎉🥳#KhanSirReception #khansir pic.twitter.com/bZGriTeeJo
View this post on Instagram
क्या दिक्कत हो रही है किसी को भी खान सर की पत्नी के घूंघट से?
— Sonu Rawat (@VoiceofRajniti) June 3, 2025
अब कोई घूंघट करे या फिर ना करे ये खुद उस इंसान का निजी मामला है।#KhanSirWedding#KhanSirReception #खानसर pic.twitter.com/JX9NrJcz8S
हालांकि, कुछ लोग खान सर का सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या दिक्कत हो रही है किसी को भी खान सर की पत्नी के घूंघट से? अब कोई घूंघट करे या फिर ना करे ये खुद उस इंसान का निजी मामला है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर खान सर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हैं. खान सर और उनकी पत्नी की बात करें तो वेडिंग रिसेप्शन में खान सर मैरून सूट और पिंक शर्ट में दिखे. वो वेडिंग रिस्पेशन में बहुत खुश नजर आए. उन्होंने रेड टाई लगाई थी. वहीं खान सर की पत्नी की बात करें तो वो रेड कलर के लहंगे में दिखीं.
वेडिंग रिसेप्शन में कैसी दिखीं खान सर की पत्नी?
खान सर की पत्नी ने अपने लुक को मैचिंग चूड़ियां और गोल्डन जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने बड़ी सी नथ पहनी और मांग टीका लगाया था. उन्होंने रेड कलर की लिप्स्टिक से मेकअप कंप्लीट किया.
.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















