Kareena Kapoor Khan ने Red Outfit में दिया परफेक्ट रोमांटिक पोज़
क्लासिक लाल रंग ने बहुत सारे बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स की अलमारी में खास जगह बनाई है और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन्हीं में से एक हैं.....

करीना कपूर खान आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, जिसके पीछे उनकी अदाकारी तो है ही साथ ही उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने भी फैंस के दिलों में उनके लिए खास जगह बनाई है. पिछले कुछ सालों में करीना कपूर ने अपने फैंस को लुक्स से बेहद इम्प्रेस किया. चाहे कोई भी अवसर हो करीना हर मौके पर अपना बेस्ट लुक देती हैं. वहीं, आज इस स्टोरी में हम आपको करीना कपूर के कुछ बेहतरीन रेड आउटफिट्स दिखाने वाले हैं.
View this post on Instagram
सबसे पहले बात करते हैं करीना के इस लुक की जिसमें उन्होंने वन-शोल्डर रेड गाउन है पहना है. इस लुक में करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.
View this post on Instagram
करीना कपूर ने एक ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस पहनी थी जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी. बंधे बाल और न्यूड मेकअप ने करीना के इस लुक को सिंपल मगर क्लासी बनाया.
View this post on Instagram
एक बार फिर करीना कपूर खान ने एक रेड वन शोल्डर ड्रेस का चुनाव किया. हमेशा की तरह करीना इस लुक में भी परफेक्ट दिख रही थीं. पोकर स्ट्रेट हेयर, न्यूड लिप्स और कजरारी आखों के साथ बेबो ने इस आउटफिट को स्टाइल किया था.
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















