Karan Johar के ट्विटर छोड़ने के बाद सपोर्ट में उतरे KRK, कहा- ‘अच्छे से जानता हूं वो फिर वापस आएंगे...’
KRK On Karan Johar: ट्विटर छोड़ने के बाद करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं अब इसपर केआरके (KRK) का भी बयान आया है.

KRK On Karan Johar Twitter Quitting: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स में शुमार करण जौहर (Karan Johar) चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने आज ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए बताया कि वो ट्विटर छोड़ रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डीलीट कर दिया. इसी के साथ करण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनके इस फैसले पर यूजर्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं अब इसपर अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले केआरके (KRK) ने भी अपनी बात रखी है.
केआरके ने कही ये बातें
कमाल आर खान उर्फ केआरके ने करण जौहर के ट्विटर छोड़ने के बाद एक ट्वीट किया. केआरके ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “मैं देख रहा था कि करण जौहर के हर एक ट्वीट पर लोग उन्हें बुरी तरह गालियां दे रहे थे. और आखिर में उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया. मैं उन लोगों को सपोर्ट नहीं करता, जिन्होंने उन्हें ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया, लेकिन मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वो अपनी अगली निर्देशित फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर वापसी करेंगे.”
I was seeing, people were abusing #KaranJohar badly on his each Tweet. And finally he deleted his Twitter handle. I don’t support those people, who forced him to leave #Twitter!
— KRK (@kamaalrkhan) October 10, 2022
But I know well that he will come back to #Twitter before the release of his next directorial film.😁
करण ने बदला फोन नंबर भी
इस पोस्ट से पहले केआरके ने एक और ट्वीट किया, जिसके ज़रिए उन्होंने बताया कि करण ने ट्विटर छोड़ने के साथ-साथ अपना फोन नंबर भी बदला है. केआरके ने लिखा, “डियर करण, आपने अपना फोन नंबर भी बदल दिया और अब आप ट्विटर भी छोड़ रहे हैं. तो मैं आपको भविष्य में आपकी फिल्मों की असली रिपोर्ट कैसे दूंगा? ऐसा नहीं चलेगा भाई.”
Dear Karan, You have changed your phone number also. And now you are leaving #Twitter also. So how will I give you real report of your films in the future? It’s not done bro! https://t.co/qUrSt0JpFG
— KRK (@kamaalrkhan) October 10, 2022
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
करण जौहर (Karan Johar) को लेकर केआरके (KRK) का किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोगों के इसपर मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मन ही मन बहुत खुश हो रहे हो, लेकिन बोल नहीं रहे.” गौरतलब है कि केआरके हमेशा ही करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई सितारों के खिलाफ ट्वीट करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Phone Bhoot: भयानक कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ कैटरीना कैफ के 'फोन भूत' का ट्रेलर, मैजिकल पावर की दिखी फिल्म में झलक
Source: IOCL























