बॉलीवुड का वो अभिनेता जिसने 144 फिल्मों में निभाया पुलिस का किरदार, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम है दर्ज
Actor Name In Guinness World Record: कई एक्टर अपने खास किरदार के लिए जाने जाते हैं. वहीं बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर भी रहे हैं, जिन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाने का रिकॉर्ड बनाया है.

Bollywood Actor in Police Role: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर होते हैं जो किसी खास किरदार को निभाने के लिए जाने जाते हैं. कोई बूढ़े के रोल के लिए जाना जाता है, तो कोई खलनायक की भूमिका निभाने के लिए. वहीं आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाया और उसी के लिए मशहूर हुए.
144 फिल्मों में बने पुलिस
जिस एक्टर के बारे में हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जगदीश राज (Jagdish Raj) हैं. वैसे तो इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1954 में ही की थी. हालांकि ये पहली बार साल 1956 में आई फिल्म ‘सीआईडी’ में एक पुलिस के तौर पर दिखे. बता दें, इस फिल्म में पुलिस का रोल निभाने के बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया और ज्यादातार फिल्मों में पुलिस के ही रोल में नज़र आए. जगदीश राज के बारे में बताया जाता है कि इन्होंने लगभग 144 फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाया है.
गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में है नाम
जगदीश राज के द्वारा फिल्मों में 144 बार पुलिस का रोल प्ले करने को लेकर इनका नाम मोस्ट टाइफ कास्ट अभिनेता कौ तौर पर गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
साल 2013 में छोड़ गए दुनिया
जगदीश राज ने अपने फिल्मों के ज़रिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी और पुलिस का किरदार निभाने के लिए मशहूर हुए थे. हालांकि 28 जुलाई साल 2013 को इनकी मौत हो गई थी और आज इनको इस दुनिया को अलविदा कहे 9 सालों का समय हो गया है.
बहरहाल, जगदीश राज (Jagdish Raj) की तरह उनकी बेटी भी बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं जिनका नाम अनीता राज (Anita Raj) है. इन्होंने 80 और 90 के दशक की कई बहेतरीन फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
ये भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से बाहर होंगे प्रतीक सहजपाल! हर हफ्ते इतनी मोटी रकम करते हैं चार्ज
इस वजह से Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था Rajesh Khanna का घर, 27 साल तक उनके पास नहीं लौटी थीं!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























