जब 'दम मारो दम' की शूटिंग के दौरान चिलम पीकर नशे में धुत्त हो गई थीं जीनत अमान, भड़क गई थीं मा, एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा
Zeenat Aman: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने इंस्टा पर 'हरे रामा हरे कृष्णा' की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा भी बताया है.
Zeenat Aman On Hare Rama Hare Krishna Shooting: जीनत अमान बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर दिग्गज एक्ट्रेस हैं. इस अदाकारा ने 70 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. आज भी जीनत के लाखों फैंस हैं. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने फिल्मी करियर से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करती रहती हैं. अब जीनत अमान ने लीजेंडरी एक्टर देव आनंद संग अपनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के सॉन्ग 'दम मारो दम' की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया है.
जीनत अमान ने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के सेट की तस्वीर की शेयर
1971 की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा देव आनंद द्वारा निर्देशित थी और इसमें ज़ीनत अमान ने जसबीर जयसवाल नाम की एक ड्रग एडिक्ट की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बहन का रोल निभाया था. वहीं 23 सितंबर, 2024 को ज़ीनत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हरे राम हरे कृष्णा के सेट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में जीनत हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें चिलम पीते हुए देखा जा सकता है.ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं एक्ट्रेस के आईजी पोस्ट के कैप्शन ने भी काफी हलचल मचा दी है.
तस्वीर के साथ, जीनत अमान ने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के हिट ट्रैक दम मारो दम की शूटिंग के बारे में बात की. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वे काठमांडू में शूटिंग कर रहे थे और गाने के लिए देव आनंद ने सड़कों से कुछ हिप्पियों को चुना था. अभिनेत्री ने कहा कि हिप्पी बॉलीवुड फिल्म में काम करने को लेकर काफी खुश थे. उन्हें खूबसूरत नेपाल में न केवल अपनी चिलम में हशीस पैक करने को मिल रहा था, बल्कि उन्हें फ्री में खाना भी मिल रहा था, वे बॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रहे थे और उन्हें बूट करने के लिए पे भी किया जा रहा था!
View this post on Instagram
जीनत ने सच में पी थी चिलम
इसके अलावा, कैप्शन में, जीनत अमान ने खुलासा किया कि देव आनंद चाहते थे कि पूरा सेटअप रियल दिखे, और तभी उन्होंने चिलम पीने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कबूल किया कि जब वह कथित तौर पर केवल 20 साल की थीं, तब उन्होंने हिप्पियों द्वारा दी गई चिलम के लंबे कश खींचे थे. प्रत्येक टेक के बाद, ज़ीनत चिलम के कश ले रही थीं, और शूटिंग के एंड तक वह नशे में धुत्त हो चुकी थीं. उस दिन को याद करते हुए ज़ीनत ने कहा कि जब वह गाने की शूटिंग के बाद होटल लौटीं तो उन्हें चक्कर और अनकंफर्टेबल महसूस होने लगा था.
जीनत के चिलम पीने पर कैसा था मां का रिएक्शन?
अपने कैप्शन के एंड में, जीनत अमान ने अपनी मां सिंधा हेंज के रिएक्शन के बारे में भी बात की जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने चिलम पी बै. अभिनेत्री ने बताया कि उनकी मां बेहद गुस्से में थीं और क्रू मेंबर्स पर अपना आपा खो बैठी थीं. जीनत ने लिखा है, "जब मेरी मां को पता चला कि क्या हुआ है तो वह नाराज हो गईं और उन्होंने अपनी बेटी को "ड्रग्स" लेने की इजाजत देने के लिए सीनियर क्रू मेंबर्स को कड़ी फटकार लगाई! सौभाग्य से, मैं उनके गुस्से से बच गई थी."
ये भी पढ़ें- करण जौहर पर भड़कीं जोया अख्तर, मेल एक्टर्स को कम फीस देने की दी सलाह