'ए मोटी आई लव यू यार, शादी कर ले', इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे यश चोपड़ा, बार-बार ठुकराती रहीं प्रपोजल
Yash Chopra and Mumtaz: यश चोपड़ा एक्ट्रेस मुमताज के प्यार में थे. उन्होंने कई बार मुमताज को प्रपोज किया. लेकिन एक्ट्रेस ने प्रपोजल ठुकरा दिए.

Yash Chopra and Mumtaz: दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वो अपने जमाने की टॉप हीरइन थीं. हाल ही में मुमताज ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की. उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर यश चोपड़ा उनके प्यार में दीवाने थे. यश चोपड़ा को याद करते हुए वो रोने भी लगती हैं.
विक्की ललवानी से बातचीत में मुमताज ने कहा, 'वो अपनी व्हाइट कलर की गाड़ी से आते थे. मैं इससे इंकार नहीं कर सकती हूं कि वो मुझसे प्यार नहीं करते थे. वो मेरे प्यार में थे. उनके बच्चों को भी मालूम है. सभी को पता है. फिल्म आदमी और इंसान से पहले से वो मुझे पसंद करते थे. मैं बीआर चोपड़ा के साथ फिल्में की थीं. जब वो असिस्टेंट थे. यश चोपड़ा बहुत अच्छे इंसान थे. उनके जैसे डायरेक्टर मैंने और नहीं देखे. वो बहुत मेहनत करते थे इसीलिए उनकी फिल्में चलती थीं.'
यश चोपड़ा ने मुमताज को किया था प्रपोज
इसके आगे उन्होंने कहा, 'यश जी ने मुझे हजारों बार प्रपोज किया. लेकिन मुझे उनसे प्यार नहीं था. तो मैंने मना कर दिया. वो मुझसे कहते थे ए मोटी, आई लव यू यार, शादी कर ले. लेकिन शादी के लिए आपको उस इंसान से प्यार करना जरुरी है. आपको उस शख्स से बहुत क्लोज होना पड़ता है. आपकी केमिस्ट्री होनी चाहिए. अगर वो नहीं है तो शादी कैसे करके रह सकते हो. मैं उन्हें डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर पसंद करती थी, लेकिन प्यार नहीं था. जब वो गुजर गए तो मैं बहुत रोई. ये बहुत दुखद था. वो बहुत अच्छे इंसान थे. पता नहीं क्यों इतनी जल्दी गुजर गए.' यश चोपड़ा को याद करते हुए मुमताज इमोशनल हो गईं.
ये भी पढ़ें- Raid 2 Vs Bhootnii: रेड 2 और भूतनी में से कौनसी फिल्म है अच्छी? देखने से पहले ऑडियंस रिएक्शन जान लें
Source: IOCL























