इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ खेती करने का कर लिया था फैसला, फिर ऐसे की वापसी
Yami Gautam Want To Leave Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाती हैं. मगर एक समय ऐसा आ गया था जब यामी ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था.

Yami Gautam Want To Leave Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. यामी ऐसे ही कोई फिल्म साइन नहीं करती हैं उनकी हर फिल्म में कुछ हटकर होता है. यामी ने फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की ती. उसके बाद से वो छा गई थीं मगर उनके करियर में एक समय ऐसा आया था जब उन्होंने सबकुछ छोड़कर वापस गांव जाने का मन बना लिया था. इतना ही नहीं वो अपने बैग्स भी पैक कर चुकी थीं. यामी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के उस समय को याद किया है.
यामी ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के उस समय के बारे में याद किया. यामी ने बताया कि वो उस समय इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पा रही थीं. यामी ने कहा- 'मैं लगातार सुन रही थी कि तुम्हे अपनी स्क्रीन प्रेजेंस बढ़ानी होगी. कई एक्टर्स 10 मिनट के रोल करके पॉपुलर हो रहे थे.'
वापस जाने का बना लिया था मन
यामी ने आगे कहा- 'मेरे अंदर बहुत डर और इनसिक्योरिटी बैठी हुई थी. मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम हो गया था. एक समय आया जब घरवालों ने कहा तुमने रियलाइज कर लिया है, कोई बात नहीं. तुम जो करना चाहती थी वो कर लिया है. मैंने तब फैसला लिया कि मैं कोई भी ऐसा रोल नहीं करूंगी. वो ही करूंगी जो करने के लिए मेरा दिल कहेगा. नहीं तो बैग्स पैक करूंगी और वापस चली जाऊंगी. मैं घर वापस जाकर किसानी करती.
यामी ने आगे कहा- मुझे फिर बाला फिल्म मिली और उसी साल मेरी उरी भी रिलीज हुई. जिसके बाद मेरे करियर ने यू-टर्न लिया.
बता दें यामी आखिरी बार फिल्म धूम-धाम में प्रतीक गांधी के साथ नजर आईं थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में यामी का अलग अंदाज काफी पसंद किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















