बॉलीवुड का नया नवाब: कौन हैं इब्राहिम अली खान? पढ़ाई, नेटवर्थ और फैमिली की पूरी डिटेल जानें
Ibrahim Ali Khan: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब नए नवाब इब्राहिम अली खान की अगली फिल्म आने वाली है. इस मौके पर जानिए उनके लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग बातें.

बॉलीवुड के नए नवाब इब्राहिम अली खान फिल्मों में आने के पहले से ही चर्चा में थे. अपनी जबरदस्त पर्सनैलिटी और लुक्स से पहले ही उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना किया था. नादानियां के बाद अब उनकी दूसरी फिल्म रिलीज होने वाली है. आइए जानते हैं हिंदी सिनेमा जगत के छोटे नवाब यानी इब्राहिम अली खान से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें
इब्राहिम अली खान की एजुकेशन
इब्राहिम अली खान का जन्म 5 मार्च 2001 को हुआ था. अभिनेता ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से ही की. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने की लिए उन्होंने न्यू यॉर्क की फिल्म एकेडमी में एडमिशन लिया . इसके बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
View this post on Instagram
इब्राहिम अली खान का फैमिली बैकग्राउंड
इब्राहिम अली खान का ताल्लुक बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्मी परिवार से है. अभिनेता की मां अमृता सिंह अपने समय की लोकप्रिय अदाकारा रह चुकी हैं तो वहीं इब्राहिम के पिता सैफ अली खान भी बॉलीवुड का बड़ा नाम है. यहां तक कि इब्राहिम की बहन सारा अली खान, उनकी बुआ सोहा अली खान,सौतेली मां करीना कपूर और उनकी दादी शर्मिला टैगोर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों हैं. इब्राहिम का ताल्लुक पटौदी के नवाब खानदान से है इसलिए उन्हें नया नवाब भी कहा जाता है.
इब्राहिम अली खान की नेटवर्थ
सैफ अली खान के बड़े शहजादे करोड़ों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास कुल 20–25 करोड़ की कुल संपत्ति है. वह अपनी मां अमृता और बहन सारा के साथ मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये है.
इब्राहिम अली खान की फिल्में
पटौदी खानदान के नए नवाब ने 'नादानियां' से डेब्यू किया. हालांकि इस फिल्म को ऑडियंस का प्यार नहीं मिल पाया और फिल्म की स्टार कास्ट को ट्रोल भी किया गया था. अब अभिनेता अपनी दूसरी फिल्म 'सरजमीन' के रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में उनका एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.
फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें, सरजमीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा इब्राहिम अली खान भी अपने परिवार की तरह हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बना पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: 'सैयारा' के तूफान के आगे 'सन ऑफ सरदार 2' कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























