Gauri Khan On SRK: एक्ट्रेसेस से Shah Rukh Khan की नजदीकियों को लेकर किया था सवाल, गुस्से में गौरी खान ने यूं दिया जवाब
Gauri Khan On SRK: शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं. कॉफ़ी विद करण में उनसे पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान को लेकर 'असुरक्षित' महसूस करती हैं.

Gauri Khan On SRK: शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं. 2005 में, जब गौरी खान करण जौहर के टॉक शो कॉफ़ी विद करण में सुज़ैन खान के साथ दिखाई दीं, तो उनसे पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान के साथ अन्य महिलाओं से इतना अटेंशन मिलने के साथ 'असुरक्षित' महसूस करती हैं.
गौरी ने कहा कि वह इस सवाल से चिढ़ जाती हैं. शो के दौरान, करण ने पूछा कि क्या गौरी असुरक्षित हो जाती है क्योंकि शाहरुख 'हर रोज खूबसूरत महिलाओं से मिलते हैं, उनके साथ शूट करते हैं, उनके साथ फीचर फिल्में करते हैं'.
गौरी ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं उस विचार से चिढ़ जाती हूं, जब कोई मुझसे यह सवाल पूछता है. मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगर हमें साथ नहीं रहना है और अगर उसे किसी और के साथ रहना है, तो भगवान मुझे किसी और को भी ढूंढ लेने दो. और, मुझे आशा है कि वह सुंदर है. यह सच है! यही मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं और मेरा मतलब है. मुझे लगता है कि अगर उसे किसी और के साथ रहना है, अगर वह किसी और के साथ रहना चाहता है, तो मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती. मैं कहूंगी, ठीक है, बढ़िया! मुझे किसी के साथ आगे बढ़ने दो."
View this post on Instagram
गौरी और शाहरुख ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 1991 में शादी की. यह जोड़ा 1997 में बेटे आर्यन खान, 2000 में बेटी सुहाना और 2013 में उनके सबसे छोटे बेटे अबराम के माता-पिता बने. उनकी बेटी सुहाना, जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ अभिनय की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेता श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की भी शुरुआत होगी.
फैन्स शाहरुख को सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म पठान में देखेंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा सहित अन्य कलाकार भी हैं. यह अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. नयनतारा के साथ उनके पास डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान भी है. इसके बाद शाहरुख डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























