एक्सप्लोरर
'जिला हिलेला' गाने में दिखी एली और सिद्धार्थ की 'जबरिया जोड़ी', देसी ठुमकों ने जीता दिल, देखें Video Song
इसमें एली अवराम अपने ठुमकों से लोगों का दिल जीतती नज़र आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का देसी अवतार भी देखने लायक है.

Zilla Hilela: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का दूसरा गाना 'जिला हिलेला' रिलीज हो गया है. ये एक आइटम सॉन्ग है जिसे सिद्धार्थ और एली अवराम पर फिल्माया गया है. ये 'आरा हिले छपरा हिले बलिया हिलेला' गाने का ही हिंदी रीमेक है.
इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और राजा हसन, देव नेगी, प्रवेश मल्लिक और मोनिका ठाकुर ने अपनी आवाज दी है.
इसमें एली अवराम अपने ठुमकों से लोगों का दिल जीतती नज़र आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का देसी अवतार भी देखने लायक है. ये फिल्म बिहार की पृष्ठभूमी पर आधारित है. इसमें बिहार में लड़कों की जबरन कराई जाने वाली ‘पकड़ुआ शादी’ के मुद्दे को उठाया गया है. फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह है. हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, "यह सच है कि बिहार में सालों से चली आ रही चीजों में एक है दूल्हे का अपहरण. लोग इसके बारे में जानते भी हैं, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि उनका अपहरण क्यों किया गया. मुझे लगा कि यह लोगों के लिए जानना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि ऐसा क्यों हो रहा है." यह फिल्म दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























