Watch : आमिर खान-जायरा वसीम की आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर रिलीज
2 मिनट 45 सेकेंड का यह ट्रेलर 14 साल की इंसिया नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घुमती है जो सिंगर बनना चाहती है. जबकि इंसिया के पिता ऐसा नहीं चाहते हैं.

नई दिल्ली : आमिर खान और 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम की अगली आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
2 मिनट 45 सेकेंड का यह ट्रेलर 14 साल की इंसिया नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घुमती है जो सिंगर बनना चाहती है. जबकि इंसिया के पिता ऐसा नहीं चाहते हैं. पिता के मना करने के बाद इंसिया बुर्का पहनकर संगीत का काम जारी रखती है. और बहुत ही जल्द वे इंटरनेट के जरिए मशहूर हो जाती हैं.
Here it is. Tell me what you think. #SecretSuperstarTrailer Love. a.https://t.co/1recwfop1f
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 2, 2017
फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. आमिर खान प्रोडक्शंस की यह फिल्म 19 अक्टूबर 2017 को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























