राजकुमार राव ने कहा, 'न्यूटन' विवाद से प्रभावित नहीं हुआ
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि 'न्यूटन' के विवाद का उन पर कोई भी असर नहीं पड़ा है.

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि फिल्म 'न्यूटन' पर हुए विवाद का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. भारत की ओर से ‘न्यूटन’ को आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए भेजा गया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलट' के साथ इसकी कहानी की समानता के संकेत दिए गए थे. लेकिन बाद में ईरानी फिल्म के निर्देशक ने इन आरोपों का खंडन कर दिया है.
राजकुमार ने कहा, "न्यूटन' के विवाद का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि मुझे पता है कि ये दो अलग-अलग फिल्में हैं. मैं पटकथा से यह जानता था. हालांकि, मैं खुश हूं कि जिन लोगों ने यह विवाद खड़ा किया, उन्हें इसका जवाब मिला, जब निर्माता ने कहा कि यह फिल्म सीक्रेट बैलट से अलग है."
आपको बता दें कि राजकुमार की अगली फिल्म 'शादी में जरूर आना' 10 नवम्बर को रिलीज होगी.
Source: IOCL





















