समीरा रेड्डी की शादी में Vijay Mallya ने निभाई खास रस्म, किया था एक्ट्रेस का कन्यादान
Vijay Mallya Sameera Reddy Kanyadaan: विजय माल्या अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी से घिरे रहते हैं. जानिए आखिर किस रिश्ते से विजय ने एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का कन्यादान रिचुअल परफॉर्म किया था.

Vijay Mallya Sameera Reddy Kanyadaan: बॉलीवुड में शादियां अक्सर चर्चा का टॉपिक बनती हैं, लेकिन 21 जनवरी 2014 को हुई एक शादी ने सबको चौंका दिया था. इस दिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने मोटरसाइकिल डिजाइनर अक्षय वर्दे से ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में जो सबसे खास बात रही, वो था कन्यादान करने वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि मशहूर कारोबारी विजय माल्या जो अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीस में घिरे रहते हैं.
विजय माल्या के हाथों हुआ था समीरा का कन्यादान
विजय माल्या को अक्सर उनकी आलीशान लाइफस्टाइल, किंगफिशर एयरलाइंस, पार्टीज़ और ग्लैमर से जोड़ा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समीरा की शादी में उनका रोल एक पेरेंट जैसा था. रिपोर्ट के अनुसार, माल्या और समीरा के बीच कोई खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन एक फैमिली जैसा रिलेशन ज़रूर था, इतना गहरा कि एक्ट्रेस ने कन्यादान की रिस्पॉन्सिबिलिटी उन्हीं को दिया.
View this post on Instagram
समीरा ने शादी में पहनी थी नीता लुल्ला का आउटफिट
शादी में समीरा ने डिजाइनर नीता लुल्ला की शानदार ब्राइडल ड्रेस पहनी थी, और कन्यादान की रस्म विजय माल्या ने पूरी की. यह मोमेंट दोनों के लिए बेहद इमोशनल और हिस्टोरिकल था, क्योंकि किसी अरबपति बिजनेसमैन का एक एक्ट्रेस लिए ऐसा कदम आज भी कम ही देखने को मिलता है.
समीरा ने अक्षय को भेजा था पहला प्रपोजल
समीरा और अक्षय की मुलाकात एक पीआर इवेंट में हुई थी, जहां समीरा को एक मोटरसाइकिल के प्रमोशन के लिए जाना था. अक्षय वर्दे, जो उसी बाइक कंपनी के मालिक थे, उस इवेंट में खुद मौजूद थे. समीरा बताती हैं कि वह पहली नज़र में ही उनके प्यार में गिर गई थीं. अक्सर फिल्मों में हीरो पहला कदम बढ़ाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में समीरा ने खुद अक्षय से उनका नंबर मांगा और उनसे कॉन्टैक्ट किया. मज़ेदार बात ये थी कि अक्षय ने कभी किसी सेलिब्रिटी को डेट नहीं किया था और वह समीरा को देखकर थोड़े अनकम्फर्टेबल भी थे.
समीरा अब छोड़ चुकी हैं ग्लैमर इंडस्ट्री
समीरा रेड्डी ने 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह मुसाफिर, रेस, टैक्सी नंबर 9211, तेज़ जैसी कई बड़ी फिल्मों में नज़र आईं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















