Vidya Balan को हर किस के बाद ये अजीब सवाल पूछते थे इमरान हाशमी, क्यों सताती थी खुद के पेमेंट की चिंता?
Vidya Balan and Emraan Hashmi: विद्या बालन ने इमरान हाशमी संग फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था. ऐसे में हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बता रहे हैं.

Vidya Balan and Emraan Hashmi: अपनी एक्टिंग और फिल्मों के सेलेक्शन के लिए विद्या बालन अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब विद्या बालन भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं. इससे पहले 'भूल भुलैया' में वो नजर आई थीं, तीसरे पार्ट में वो फिर से वापसी कर रही हैं. दमदार एक्टिंग के साथ विद्या बालन को बोल्ड एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है.
डर्टी पिक्चर में उन्होंने अपनी अदाओं से नया फैन बेस बना लिया था. 'इश्किया' में भी विद्या बालन ने बोल्ड किरदार निभाया था. इसी दौरान एक फिल्म आई थी 'घनचक्कर' जिसमें विद्या और इमरान हाशमी के बीच कई सारे किसिंग सीन थे. कुछ सालों पहले इन सीन्स का जिक्र करते हुए विद्या ने कहा था कि हर किस के बाद इमरान अजीब सवाल करते थे.
क्या सवाल पूछते थे इमरान हाशमी?
नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो नो फिल्टर नेहा में बातचीत के दौरान विद्या ने किसिंग सीन के बारे में खुलकर बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि 'घनचक्कर' में हर किस सीन के बाद इमरान तुरंत पूछते थे- सिद्धार्थ रॉय कपूर इस किस सीन को देखकर क्या कहेंगे? क्या इसके बाद मेरा पेमेंट चेक मिलेगा? इमरान हर सीन के बाद ये पूछते थे मुझे लगता था कि आखिर ये ऐसा क्यों पूछते रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ रॉय कपूर विद्या बालन के पति हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि 'घनचक्कर' एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी जो कि 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन लीड रोल में थे. फिल्म को UTV Motion Pictures ने प्रोड्यूस किया था.
विद्या बालन ने 'डर्टी पिक्चर' ही नहीं 'अधूरी कहानी' और 'घनचक्कर' में भी खुलकर किसिंग सीन दिए हैं. 'डेढ़ इश्किया' में अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह के साथ उनके बोल्ड सीन हैं. उन्होंने उस वक्त कहा था कि नसीर साहब के साथ शूटिंग के वक्त उन्हें डर लगता था जबकि अरशद से उनकी दोस्ती है तो कोई दिक्कत नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पति निक जोनस संग सेलिब्रेट की धनतेरस, बेटी मालती मैरी ने फ्लॉन्ट की चूड़ियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















