Chhaava Screening Fire Breaks Out: दिल्ली के थिएटर में चल रही थी छावा, तभी स्क्रीन में लगी आग और मच गई अफरातफरी
Chhaava Screening Fire Breaks Out: विक्की कौशल की छावा की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में आग लग गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Chhaava Screening Fire Breaks Out: विक्की कौशल की फिल्म छावा धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म 385 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं. इसी बीच खबर आई कि दिल्ली के एक थिएटर में आग लग गई. दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल के थिएटर में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान आग लग गई. इस दौरान पीवीआर सिनेमा में पैनिक सिचुएशन हो गई.
थिएटर की स्क्रीन में लगी आग
वहां मौजूद एक शख्स ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'बुधवार को छावा की स्क्रीनिंग के दौरान दोपहर 4.15 बजे आग लग गई. फिल्म की स्क्रीन के कॉर्नर पर आग लग गई थी.' दूसरे शख्स ने कहा कि आग लगने के बाद हॉल में फायर अलार्म बजने लगे और सभी लोग एग्जिट डोर्स की तरफ भागने लगे. सिनेमा हॉल खाली करवा लिया गया था.
दिल्ली फायर सर्विस के ऑफिसर ने कहा कि उन्हें शाम 5.42 बजे कॉल आया और हमने 6 फायर टेंडर्स भेज दिए. ये एख छोटी सी आग थी. कोई भी घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि शाम 5.55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें साकेत के सिटीवॉक मॉल से शाम 5.57 बजे आग लगने की सूचना मिली.
पुलिस ने कहा, 'हमें आग लगने की सूचना मिली और कॉल करने वाले ने कहा कि कुछ लोग अंदर फंस गए हैं. टीम तुरंत वहां पहुंचीं और आग को बुझा दिया गया. आग में कोई भी घायल नहीं हुआ.'
फिल्म की बात करें तो इसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वो छत्रपति संभाजी के रोल में नजर आए हैं. एक्टर अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी के रोल में हैं. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फैंस इस फिल्म पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha को जहीर इकबाल से शादी के बाद धर्म बदलने के लिए कहा गया? एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























