Vicky-Katrina Wedding: Salman Khan आखिर क्यों नहीं होंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी में शामिल? ये वजह आई सामने!
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है. कपल की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है.

Salman Khan Will Not Attend Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding: एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन सा चल पड़ा है. फैंस वैसे तो कई कपल्स की शादियों को देखने के लिए काफी बेताब दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल फैंस की निगाहें जिस कपल की शादी पर जाकर अटकी है वो हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal). इस साल दिसंबर में ये कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शादी की डेट हो या फिर दूल्हा और दुल्हन की ड्रेस सब फाइनल हो चुकी है. कई तरह के कयास इस कपल की शादी को लेकर लगाए जा रहे हैं जैसे कौन-कौन शादी में शामिल होने वाला है. हाल ही में जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है उसे जानकर आप सब हैरान रह जाएंगे. कहा जा रहा है कि सलमान खान अपनी दोस्त कैटरीना कैफ की शादी (Katrina Kaif Wedding) में शरीक नहीं होने वाले हैं.
सलमान खान (Salman Khan) के शरीक नहीं होने का कारण कबीर खान (Kabir Khan) और मिनी माथुर (Mini Mathur) की उपस्थिति को बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली के मौके पर कबीर खान के घर पर ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रोका हुआ था. कैटरीना कैफ न्यूयॉर्क और एक था टाइगर के निर्देशक के बहुत ही ज्यादा करीब बताई जाती हैं उनके परिवार को वो अपने परिवार जैसा मानती हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सलमान खान इसलिए कैट की रोका सेरेमनी में शामिल नहीं हुए क्योंकि वो कबीर खान के घर था. ट्यूबलाइट फिल्म के बाद कबीर खान और सलमान खान के रिश्तों में खटास आ गई है.
View this post on Instagram
सलमान खान अपनी दोस्त कैटरीना की शादी में इसलिए शामिल नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उनके कई कमिटमेंट हैं. सलमान खान बीते कई दिनों से पठान और टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एक्टर ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स को होल्ड पर डाल दिया था. अब इन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है. ऐसे में मेकर्स शाहरुख खान के बाहर जाने से पहले उनके और सलमान खान के हिस्सों की शूटिंग पूरी करना चाह रहे हैं. ये सभी डेट शायद कैटरीना की शादी के आस-पास है. इसलिए सलमान ये शादी अटेंड नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें..
Katrina Kaif Ranbir Kapoor Breakup: ये थी असल वजह Katrina Kaif और Ranbir Kapoor के ब्रेकअप के पीछे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























