Valentine 2025: 'सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है...', वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से ऐसे करें इज़हार-ए-इश्क
Valentine 2025: वैलेंटाइन पर अपने समवन स्पेशल को कुछ खास बोलने का मन है तो आप बॉलीवुड की इन फिल्मों को रोमांटिक डायलॉग को इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका पार्टनर आपसे इम्प्रेस हो जाएगा.

Valentine 2025 10 Romantic dialogues : आज वैलेंटाइन डे है और यह किसी खास से अपने प्यार का इजहार करने का बिल्कुल परफेक्ट दिन है. जब दिल के मामले की बात आती है तो इमोशनल फिल्मी डायलॉग्स से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. अगर आपके पास अपने सम वन स्पेशल को प्रपोज करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं, तो आप बॉलीवुड की इन फिल्मों के कुछ दिल को छू लेने वाले रोमांटिक डायलॉग्स के जरिए अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं.
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी काफी रोमांटिक फिल्म है. आप इस मूवी के डायलॉग ‘अगर आप मुझे यूं देखते रहेंगे तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा’ को अपने समवन स्पेशल को बोल सकते हैं. यकीनन उन्हें आपसे प्यार हो जाएगा.
आशिकी 2
आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आई थी. फिल्म के गाने तो शानदार थे ही वहीं डायलॉग्स भी जबरदस्त थे. इस वैलेंटाइन पर आप अपने खास को फिल्म का ये डायलॉग ‘प्यार, मोहब्बत, आशिकी सिर्फ लफ्जों के सिवा और कुछ नहीं...पर जब वो मिली...इन लफ्जों को मायने मिल गए’ बोल सकते हैं और उनका दिल जीत सकते हैं.
दिल चाहता है
दिल चाहता है सुपर-डुपर हिट फिल्म थी. इस मूवी के रोमांटिक डायलॉग ‘मुझे यकीन है कि मैं सिर्फ इसलिए जन्मा हूं कि तुमसे प्यार कर सकता हूं और तुम सिर्फ इसलिए, कि एक दिन मेरी बन जाओ’ को भी अपने पार्टनर को बोलकर आप उन्हें अपना बना सकते हैं.
कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म कहो ना प्यार है भी काफी रोमांटिक और प्यारी फिल्म है. इस मूवी का डायलॉग ‘ तुम्हे देखने के लिए मुझे इन आंखों की जरूरत नहीं है. मैं तो तुम्हें बंद आँखों से भी देख सकती हूं.’ वैलेंटाइन पर पार्टन से इजहार-ए इश्क करने के लिए बेस्ट है.
कभी खुशी कभी गम
फिल्म कभी खुशी कभी गम से आप वैलेंटाइन पर अपने पार्टर को ये डायलॉग बोल सकते हैं. ‘दोस्ती के अलावा भी कुछ रिश्ते होते हैं, कुछ रिश्ते जो हम समझते नहीं, कुछ रिश्ते जो हम समझना नहीं चाहते, कुछ रिश्ते जिनका कोई नाम नहीं होता, सिर्फ एहसास होता है, कुछ रिश्ते जिनकी कोई दीवार नहीं होती, ऐसे रिश्ते जो सिर्फ दिल के के रिश्ते होते हैं, प्यार के रिश्ते होते हैं, मोहब्बत के रिश्ते होते हैं’
जब वी मेट
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट काफी रोमांटिक फिल्म है. वैलेंटाइन पर आप अपने पार्टनर को इस फिल्म के कई डायलॉग्स बोलकर उनका दिल जीत सकते हैं जैसे कि ‘जब कोई प्यार में होता है, तो कोई सही गलत नहीं होता.’
कल हो ना हो
फिल्म कल हो ना हो का डायलॉग, "प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो' वैलेंटाइन पर पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए बेस्ट है.
फना
हम से बचकर जाओगे कैसे, अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे हम वो खुशबू है जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे , फना फिल्म का ये डायलॉग जब आप अपने किसी खास को बोलेंगे तो वो आपके इजहारे इश्क पर मर मिटेगा.
कुछ कुछ होता है
'हम एक बार जीते हैं... एक बार मरते हैं... शादी भी एक बार होती है, और प्यार... एक ही बार होता है ' फिल्म कुछ कुछ होता है का ये डायलॉग भी वैलेंटाइन पर पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए परफेक्ट है.
ओम शांति ओम
इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की कोशिश की है , फिल्म ओम शांति ओम का ये डायलॉग इतना रोमांटिक है कि इसे बोलते ही आपका पार्टनर आपको गले लगा लेगा.
ये भी पढ़ें: Zeenat Aman को नहीं आता खाना पकाना, फिर दिनभर में क्या खाती हैं एक्ट्रेस? खुद किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















