एक अफेयर ने इस एक्ट्रेस का करियर कर दिया था बर्बाद, कभी हीरो से ज्यादा लेती थीं फीस
Urmila Matondkar Affair: बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई थी मगर उनके एक फैसले ने उनका करियर बर्बाद करके रख दिया था.
Urmila Matondkar Affair: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई थी. एक्टिंग के साथ खूबसूरती से इन्होंने अपने फैंस का दिल जीता था.ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री में बवाल काटा हुआ था. वो एक समय पर मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लेने लगी थीं मगर उनके करियर का एक ऐसा समय आया कि काम मिलना तक बंद हो गया था. इस एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में एक गलती कर दी थी जो उन्हें भारी पड़ गई थी. इसके बाद उनके करियर का ग्राफ गिरता चला गया था.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो उर्मिला मातोंडकर हैं. उर्मिला एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. वो अपने पति मोहसिन अख्तर से तलाक ले रही हैं. शादी के आठ साल बाद मोहसिन और उर्मिला अलग होने जा रहे हैं.
इस वजह से बर्बाद हुआ करियर
उर्मिला ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद कई फिल्मों में काम किया था मगर उन्हें असली पहचान रंगीला से मिली थी. रंगीला के बाद उर्मिला रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म के राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. रंगीला के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. रंगीला की शूटिंग के दौरान उर्मिला राम गोपाल वर्मा को दिल दे बैठी थीं. राम गोपाल वर्मा भी उन्हें अपनी सारी फिल्मों में कास्ट करते थे. दोनों ने साथ नें 13 फिल्मों में काम किया था. राम गोपाल वर्मा के प्यार में डूबी उर्मिला ने सिर्फ डायरेक्टर की ही फिल्मों में काम करने लगी थीं और ये ही थी उनके करियर की सबसे बड़ी गलती. उर्मिला के इस फैसले ने उनका करियर बर्बाद करके रख दिया था. डायरेक्टर्स उनसे नाराज हो गए थे. एक समय आया था जब राम गोपाल वर्मा ने भी उर्मिला को लेकर फिल्में बनाने बंद कर दिया था.
हीरो से ज्यादा ली थी फीस
रंगीला के बाद उर्मिला रातोंरात फेमस हो गई थीं. इसके बाद वो जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं, दिल्लगी, सत्या, मस्त, कौन और खूबसूरत में नजर आईं थीं. उर्मिला ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि करियर के पीक पर उन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिलने लगी थी.
ये भी पढ़ें: Yudhra Box Office Collection Day 5: ‘युध्रा’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, चंद लाख कमाने में भी छूट रहे पसीने