Uorfi Javed बोलीं- मैं सिर्फ कपड़ों के लिए हूं फेमस, अब Kangana Ranaut ने कुछ इस तरह दिया जवाब
Kangana Uorfi Twitter Chat: कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और उर्फी जावेद अपने बेबाक कपड़ों के लिए मशहूर हैं. कंगना रनौत की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है.

Kangana Uorfi Twitter Chat: कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और उर्फी जावेद अपने बेबाक कपड़ों के लिए मशहूर हैं. कंगना रनौत की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है और इन दिनों उर्फी-कंगना का जबरदस्त बॉन्ड दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे के ट्वीट पर रिएक्ट करती नजर आती हैं और जमकर तारीफें करती हैं.
हाल ही में उर्फी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी राजनीतिक राय बिल्कुल नहीं मिलती, इस पर कंगना की ओर सामने आया जवाब खूब वायरल हो रहा है. उर्फी ने ट्वीट कर लिखा, ''हमारे पॉलिटिकल रिव्यू मैच नहीं करते लेकिन मैं आज इस महिला (कंगना रनौत) की बहुत इज्जत करती हूं.''
इस पर कंगना ने जवाब दिया, मैं सैंसिबल और सेंसिटिव इंसान हूं पॉलिटिकल नहीं. मुझे कई बार राजनीति ज्वाइन करने के लिए कहा लेकिन मैं नहीं ज्वाइन किया. लेकिन जो लोग मेरी रोशनी से नफरत करते हैं उन्हें अपनी नफरत / डर को सही ठहराने की जरूरत है, वे तर्क देते हैं कि वे मेरी राजनीतिक विचारधारा से नफरत करते हैं
I am a sensitive n sensible person not a political person,I was asked to join politics many times I didn’t but those who hate my light they need to justify their hate/fear,they reason that they hate my political ideologies,ha ha whatever helps them get through the day 🥰🙏 https://t.co/7nm5omfnSe
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 31, 2023
पहले भी एक दूजे को दिया ट्विटर पर रिप्लाई
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत में महादेवी अक्का नाम की रानी थी, जो अदालत के सामने अपने पति शिव से प्यार करती थी, उसने कहा कि अगर वह शिव से प्यार करती है और उससे नहीं तो उसे उससे कुछ नहीं लेना चाहिए, उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और महल छोड़ दिया और फिर कभी अपना शरीर नहीं ढका. कपड़े और उनकी कमी. दोनों आत्म अभिव्यक्ति हैं, महादेवी अक्का कन्नड़ साहित्य की दुनिया में एक चमकता सितारा हैं, वह सबसे महान हैं, वह जंगलों में रहती थीं और कभी कपड़े नहीं पहनती थीं. अपने शरीर के बारे में किसी को शर्मिंदा न होने दें, आप शुद्ध और दिव्य हैं, मेरा प्यार आपको.''
In India there was Queen called Mahadevi Akka,who loved Shiva her husband before the court said if she loved Shiva n not him then she shouldn’t take anything from him,she dropped all her clothes left the palace and never covered her body again.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 31, 2023
Clothes and a lack of them (cont ) https://t.co/g9mtjYE5oz
Both are self expression, Mahadevi Akka is a shinning star In the world of Kannada literature she is the greatest, she lived in forests and never wore clothes.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 31, 2023
Don’t let anyone shame you about your body, you are pure and divine, my love to you 🤗
इससे पहले उर्फी ने ट्वीट कर कहा था कि वो केवल अपने कपड़ों को लेकर ही मशहूर हैं. ऐसे में यूनिफॉर्म उनके लिए नहीं है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के फैंस के लिए खुशखबरी, सस्ती हो सकती है 'पठान' की टिकट!
Source: IOCL





















