एक्सप्लोरर
कल रिलीज किया जाएगा ‘तुम्बाड’ का टीजर, फर्स्ट लुक आया सामने
सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ का टीजर कल रिलीज होने वाला है. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड से जुड़े कुछ खास लोगों के लिए राखी गयी थी. कल फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा

नई दिल्ली: सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ का टीजर कल रिलीज होने वाला है. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड से जुड़े कुछ खास लोगों के लिए राखी गयी थी. तब जानेमाने फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर यह लिखा था कि “अभी-अभी ‘तुम्बाड’ देखी. ऐसी विज्युली स्टनिंग फिल्म लंबे समय बाद देखी. कैमरा वर्क, आर्ट, कॉस्ट्यूम्स सभी शानदार है. सोहम तुम फिल्म में आउटस्टैंडिंग हो.” पिछले दिनों कि बात करें तो फिल्म प्रोड्यूसर आंनद एल राय ने कहा था, “इस वर्ष “तुम्बाड” रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. भव्य कहानी के अलावा,तुम्बाड बड़ी स्क्रीन पर एक अद्भुत ऑडियो-विज़ुअल अनुभव की तरह होगी. निजी तौर पर, मुझे लगता है कि यह हमारे दर्शकों के लिए एक शैली-परिभाषित फिल्म है.” वहीं सोहम शाह ने भी कहा था, “तुम्बाड का निर्माण छह साल लंबी रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा है. आनंद जी मुझमें अधिक ऊर्जा और उत्साह लाने के पात्र रहे है. जब आप उनके साथ होते हैं तो आप घर के सदस्य की तरह महसूस करते हैं क्योंकि वह अपने दिल से बात करते है. उन्होंने और उनकी टीम ने टुंबड को अपने परिवार की तरह प्यार दिया है और देखभाल की है.”
कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, ‘तुम्बाड’ को एरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है. ‘फिल्म आई वेस्ट’ और ‘फिल्मगेट फिल्म्स’ द्वारा को-प्रोड्यूस की गयी ‘तुम्बाड’ 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी.डरा नहीं रहा हूँ, तुम्बाड के लिए तैयार कर रहा हूँ..... #TumbbadTeaserTomorrow @ErosNow @s0humshah @cypplOfficial pic.twitter.com/9uvAFeIRa4
— AANAND L RAI (@aanandlrai) August 20, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















