Troll से तंग आकर सोनम कपूर ने ट्विटर से लिया ब्रेक, कहा- ये काफी नकारत्मक है
सोनम कपूर ट्विटर पर किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इस वजह से सोनम लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं.

मुंबई: बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा को बी-टाउन की सबसे बेबाक कलाकारों में शुमार किया जाता है. सोनम किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेझिझक रखती हैं. वें सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. सोनम ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर लगातार अपडेट रहती हैं. लेकिन शनिवार को सोनम ने ट्विटर पर सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का एलान कर दिया. कहा जा रहा है ट्विटर पर ट्रोलर्स के ट्रोल किए जाने की वजह से सोनम ने ये फैसला किया है. सोनम ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से दूर हो रही हूं. ये काफी नकारात्मक है, सभी को शांति और प्यार." कुछ दिन पहले सोनम ने नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद में तनुश्री का समर्थन किया था. जिसके बाद सोशल प्लेटफॉर्म पर इस बात को लेकर काफी बहस हुई थी.
I’m going off twitter for a while. It’s just too negative. Peace and love to all !
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) October 6, 2018
ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं सोनम
सोनम कपूर के लिए सोशल मीडिया पर हाल के कुछ दिन अच्छे नहीं गुजरे हैं. हाल ही में पूर्व एआईबी कॉमेडियन उत्सव चक्रबर्ती पर यौन उत्पीड़न के आरोप के लगे थे. जिसके बाद एआईबी ने एक बयान जारी किया था. एआईबी के बयान को सोनम कपूर ने समर्थन किया था, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
इसके अलावा सोनम ने मुंबई में बढ़ते प्रदूषण और जाम को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसके बाद एक ट्रोलर ने ट्रोल करते हुए कहा, "ऐसा आप लोगों की वजह से ही है. आप लोग सार्वजनिक परिवहन या फिर कम तेल खर्च करने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल अपनी यात्रा के लिए नहीं करते. आपको पता है कि आपकी आलीशान गाड़ियां एक लीटर में तीन-चार किलोमीटर का माइलेज देती हैं. आपके घरों में लगी 10/20 एसी भी ग्लोबल वॉर्मिग के लिए जिम्मेदार है. पहले आप अपने प्रदूषण को नियंत्रित कीजिए."

इस पर सोनम ने प्रतिक्रिया दी, "आप जैसे लोगों की वजह से महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने में मुश्किल होती है, क्योंकि उन्हें छेड़खानी का डर लगा रहता है."
@sonamakapoor its because of people like you,who don't use public transport or less fuel consumption vehicles. You Know that your luxury car gives 3 or 4 km per litre mileage and 10 /20 AC's in your house are equally responsible for global warming. First control your pollution. pic.twitter.com/CrlGmKxv0b
— anant vasu(AV):&less (@anantvasu) October 4, 2018
सोनम की फिल्मों की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में वो करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ नज़र आई थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























