'दिमाग खराब हो गया था...', 'एनिमल' में इंटीमेट सीन्स के लिए हुई ट्रोलिंग के बाद खूब रोई थीं तृप्ति डिमरी
Tripti Dimri: रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी को काफी फेम मिला है. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'एनिमल' में इंटीमेट सीन के बाद हुई ट्रोलिंग से वे खूब रोई थीं.
Tripti Dimri On Animal: तृप्ति डिमरी ने पोस्टर बॉयज़ (2017) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, ये रणबीर कपूर के साथ 2023 की एक्शन-थ्रिलर 'एनिमल' में उनका एक्स्टेंडेड कैमियो था जिसने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था और वे नेशनल क्रश भी बन गई. फिल्म में तृप्ति ने ज़ोया का किरदार निभाया था और उन्होंने इस मूवी में रणबीर कपूर संग खूब इंटीमेट सीन भी दिए थे जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था. वहीं अब एक इंटरव्यू में तृप्ति ने इस पर बात की है.
'एनिमल' में इंटीमेट सीन देने बाद हुई ट्रोलिंग पर रोई थीं तृप्ति
रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति ने अपने शुरुआती संघर्षों, फेम और 'एनिमल' के सिनेमाघरों में हिट होने के बाद "आलोचना" के कारण उन पर पड़ने वाले भावनात्मक प्रभाव के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने ने कबूल किया कि फिल्म में उनके इंटीमेट सीन्स पर मिले कठोर कमेंट्स के लिए वह तैयार नहीं थीं. वह दो से तीन दिनों तक रोती रही थीं.
फिल्म में रणबीर के साथ दिए इंटीमेट सीन्स के लिए तृप्ति ने कई लोगों का ध्यान खींचा था. 'एनिमल' से पहले तृप्ति सशक्त महिला किरदारों वाली फिल्में करने के लिए जानी जाती थीं. हालांकि, एनिमल में उनके इंटीमेंट सीन्स ने सोशल मीडिया को डिवाइड कर दिया था. इस पर तृप्ति ने कहा, “रोती थी क्योंकि दिमाग खराब हो गया था कि क्या लिख रहे हैं लोग.”
बहन ने ट्रोलिंग से निपटने में की मदद
तृप्ति ने आगे बताया कि उनकी बहन ने ट्रोलिंग से निपटने में उनकी मदद की थी. उसकी बहन ने उन्हें याद दिलाया था वह अकेले ही जानती है कि उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए कितनी मेहनत की है. बहन की इस सलाब के बाद तृप्ति पर निगेटिविटी पर पर ध्यान देना बंद करने कर दिया था. अपनी इमोशनल रिएक्शन पर विचार करते हुए, तृप्ति ने कहा, "कभी-कभी, रोना शरीर का आपको अपना ट्रॉमा दूर करने के लिए कहने का तरीका है."
तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट
'एनिमल' के बाद से तृप्ति डिमरी का करियर भी परवान चढ़ गया है. एक्ट्रेस हाल ही में बैड न्यूज में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ नजर आई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगीं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें:-Devara Box Office Collection Day 12: घटती कमाई के बावजूद 250 करोड़ के पार हुई ‘देवरा’, जानें-12वें दिन का कलेक्शन