तृप्ति डिमरी ने अटेंड नहीं किया जयपुर का शो, ऑर्गनाइजर्स ने लगाया आरोप, बोले- '5.5 लाख ले लिए और भाग गईं'
Tripti Dimri Controversy: तृप्ति डिमरी पर पैसे लेकर इवेंट में ना पहुंचने का आरोप लगा है. इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने तृप्ति के खिलाफ लीगल एक्शन लेने और उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करने की बात कही है.
Tripti Dimri Controversy: तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले एक्ट्रेस अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच तृप्ति डिमरी विवाद में फंस गई हैं. एक्ट्रेस पर जयपुर के इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने फीस लेकर इवेंट अटेंड ना करने का आरोप लगाया है.
तृप्ति डिमरी पर आरोप है कि एक्ट्रेस ने जयपुर में एक इवेंट के लिए 5.5 लाख रुपए वसूले और फिर इवेंट में शिरकत भी नहीं की. रेडिट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ महिलाएं एक्ट्रेस पर आरोप लगाते और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का दावा करती दिखाई दे रही हैं.
Muh Kaal Karo 😱 #TriptiDimri skips event after taking 5 Lacs; Women group blackened her poster #MovieTalkies pic.twitter.com/45spP3LrMa
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) October 1, 2024
'मुंह काला करो इसका'
वायरल वीडियो में एक महिला कहती हैं- 'उनकी फिल्में कोई नहीं देखेगा. वादा करने के बावजूद वो नहीं आई. उसे अपना टाइम को मैनेज करना सीखना चाहिए. वो कौन सी बड़ी हस्ती है? उसका नाम तक कोई नहीं जानता. हम ये देखने आए हैं कि वह कौन है. वो सेलिब्रिटी कहलाने लायक नहीं हैं.' वीडियो में महिला तृप्ति की तस्वीर पर ब्लैक मार्कर से क्रॉस करती दिखाई देती हैं और कहती हैं- 'मुंह काला करो इसका.'
5.5 लाख रुपए लेकर इवेंट में नहीं पहुंचीं तृप्ति डिमरी
एक और महिला कहती हैं- 'हम उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. जयपुर को उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करना चाहिए. उसने आज हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. उन्होंने मुझसे 5.5 लाख रुपए ले लिए हैं. वो भाग रही है. वो यही है. उसने अनादर किया. तो चलिए उनकी फिल्मों से दूर भागते हैं.' इन आरोपों की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है और ना ही अब तक तृप्ति डिमरी का इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने आया है.
ये भी पढ़ें: जब डायरेक्टर संग हुआ सनी देओल का झगड़ा, चमक गई थी 14 फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार की किस्मत, जानें किस्सा