Tridev एक्ट्रेस Sonam ने सालों बाद किया खुलासा, बताया- सलमान खान से थीं आकर्षित
Sonam Salman Khan: त्रिदेव फिल्म की एक्ट्रेस सोनम ने बताया कि वह सलमान खान से बहुत आकर्षित थीं, लेकिन उन्हें सलमान के साथ कभी काम करने का मौका नहीं मिला.

Sonam Salman Khan: दिग्गज एक्ट्रेस सोनम (Sonam) 'विजय' (Vijay), 'त्रिदेव' (Tridev), 'मिट्टी और सोना' (Mitti Aur Sona) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वह कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन , ऋषि कपूर शामिल हैं. अब उन्होंने बताया कि वह सलमान खान (Salman Khan) से बहुत आकर्षित थीं. ये खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
इस सवाल पर चुप हुईं सोनम फिर दिया जवाब
ई-टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सोनम से पूछा गया कि बॉलीवुड में ऐसा कौन सा एक्टर है, जिनसे वह बहुत आकर्षित थीं. ये सवाल सुनकर पहले तो वह जवाब देने से मना कर देती हैं. कुछ सेकेंड के लिए चुप हो जाती हैं, फिर तैयार हो जाती है और कहती हैं, 'सलमान खान, लेकिन मुझे उनके साथ कभी काम करने का मौका नहीं मिला.
View this post on Instagram
सोनम ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ
बातचीत के दौरान सोनम ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के साथ फिल्म अजूबा में काम करने के अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा, 'फिल्मिस्तान स्टूडियो में शशि जी ने मेरी तरफ देखा और कहा, ये शहजादी लगेगी. वह बहुत बेहतरीन इंसान थे. अमित जी बहुत प्रोफेशनल एक्टर हैं. दूसरा अमिताभ बच्चन कभी नहीं हो सकता है. अजूबा फिल्म में काम करना मेरे लिए सोभाग्य की बात है'.
कौन एक्टर सेट पर लेट आता था?
इसके अलावा सोनम (Sonam) से पूछा गया कि उस जमाने में पंक्चुअल हीरो कौन था? इसके जवाब में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम लेती हैं. जब उनसे पूछा गया कि सेट पर लेट कौन आता था? इस सवाल के जवाब में सोनम कहती हैं, 'मैं यहां पर नाम नहीं लूंगी. कभी कभी तो मैं भी लेट आती थी'. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सबसे अच्छा दिखने वाले एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) थे.
यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, सुनकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















