ये है अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म, 'केसरी' भी नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड
Box Office Record Akshay Kumar: अक्षय कुमार की केसरी ने भले ही रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार कमाई के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. लेकिन ये अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म नहीं है.

Box Office Record Akshay Kumar: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन इस साल की फिल्मों की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इससे पहले भी अक्षय कुमार की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं. आज हम आपको अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट दे रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

GOLD- पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. ये फिल्म अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी. हालांकि 'केसरी' अक्षय की ही फिल्म 'गोल्ड' का रिकॉर्ड तोड़पाने में कामयाब नहीं रही.

Kesari : सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म में 'केसरी' दूसरे स्थान पर है. 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21.50 करोड़ की कमाई की है. 21 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई के साथ अक्षय की 'केसरी' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.

Singh is Bling: साल 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.67 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन मेन लीड में नजर आईं थी.

2.0- अक्षय कुमार की पिछली रिलीज 2.0 ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत मेन लीड में थे.

हाउसफुल 3 : इस लिस्ट में अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफउल 3' पांचवे स्थान पर है. साल 2016 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.21 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस , रितेश देशमुख जैसे कई नामी स्टार्स थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















