Watch: ठंडी लहरों और ऊचें पहाड़ों पर कदम थिरकाते दिखे Tiger Shroff, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी फीट, हैप्पी माइंड, हैप्पी सोल.

Tiger Shroff Dance Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टर का डांस उनकी सबसे बड़ी ताकत है जिसे वह हर वक्त दर्शकों के बीच फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. इन दिनों टाइगर श्रॉफ वेकेशन मोड में दिखाई दे रहे हैं.बीते दिनों जहां टाइगर ने मस्तमौला अंदाज में ऋतिक रोशन बनकर कृष की तरह कदम थिरकाए थे. तो वहीं फिर एक बार एक्टर को पहाड़ों के बीच डांस करता देखा गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा है कि- हैप्पी फीट, हैप्पी माइंड, हैप्पी सोल... इसी के साथ टाइगर ने ढेर सारे इमोजी शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट को दर्शकों के बीच साझा किया.
ठंडी पवन और ऊंची पहाड़ियों पर मुसाफिरों की तरह घूमते टाइगर का चार्म देखने लायक है. एक्टर इस वीडियो में अपना शानदार डांस तो दिखा ही रहे हैं, साथ ही मस्तमौला अंदाज में फैंस का दिल भी चुरा रहे हैं. कुछ ही मिनटों में एक्टर के इस वीडियो पर लाखों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं. अरिजित सिंह के इस गाने को हेडफोन में सुनते हुए एक्टर नशीली सुबह में मस्ती करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो में बात करें एक्टर के लुक की तो बता दें टाइगर कार्गो जींस के साथ ब्लैक टी शर्ट और व्हाइट स्कार्फ पहने दिख रहे हैं. आंखों पर सनग्लासेज लगाए एक्टर डैपर लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर कई नामी सितारों ने कमेंट कर उनके डांस की तारीफ की है. एक तरफ जहां टाइगर अभी वेकेशन मोड में दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड को टक्कर देते हुए जिम में पसीना बहाती नजर आईं हैं.
ये भी पढ़ें:- Devoleena Bhattacharjee Video: देवोलीना भट्टाचार्य के ग्लैमरस अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, किलर लुक में ढा रही हैं कहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















