The Bhootnii Bo Collection Day 1: पहले दिन ही संजय दत्त की फिल्म का हो गया बुरा हाल, नहीं कर पाई 1 करोड़ का भी बिजनेस
The Bhootnii Bo Collection Day 1: संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिला है लेकिन इसका कलेक्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है.

The Bhootnii Box Office Collection Day 1: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को इस समय काफी पसंद किया जा रहा है. स्त्री 2 के बाद से कई हॉरर-कॉमेडी वाली फिल्में आ चुकी हैं. इसी जॉनर की फिल्म संजय दत्त लेकर आए, जिसका नाम है द भूतनी. द भूतनी का ट्रेलर आने के बाद से इससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं. रिलीज डे पर भी द भूतनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसे देखते हुए लग रहा था कि ये पहले दिन शानदार कलेक्शन करने वाली है. मगर हुआ इसका उल्टा ही है. द भूतनी का पहले दिन ही बहुत बुरा हाल हो गया है.
द भूतनी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में मौनी रॉय भूतनी के किरदार में नजर आईं हैं. मौनी का भूतनी वाला लुक देखकर लोग काफी इंप्रेस भी हुए हैं.
पहले दिन किया बस इतना बिजनेस
द भूतनी से लोग काफी उम्मीद लगाकर बैठे थे मगर किसी को ये नहीं लगा था कि पहले दिन इतना ज्यादा बुरा हाल होने वाला है फिल्म का. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक द भूतनी ने पहले दिन सिर्फ 65 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
रेड 2 ने कर दिया काम खराब
द भूतनी के साथ 1 मई को कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें से एक रेड 2 भी है. रेड 2 रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही करीब अपने बजट के आधे से थोड़ा कम कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म वीकेंड तक ही अपना बजट पूरा कर लेगी. रेड 2 की खास बात है कि ये फिल्म बहुत कम बजट में बनकर तैयार हुई है. जिस वजह से बहुत जल्दी ये प्रॉफिट कमाने लगेगी.
द भूतनी की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त एक मॉर्डन तांत्रिक के किरदार में नजर आए हैं. वो भूतनी यानी मौनी रॉय को भगाने के लिए एक कॉलेज में जाते हैं. उसके आगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
Source: IOCL





















