The Bengal Files टीजर ने मचाई हलचल, कश्मीर ने रुलाया था, अब बंगाल डराएगा
Vivek Agnihotri The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन, अनुपम खेर जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे. ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री, जो अपनी बेबाक कहानियों और दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' लेकर आ रहे हैं. इससे पहले वो 'द ताशकंद फाइल्स 'और 'द कश्मीर फाइल्स 'जैसी फिल्में दे चुके हैं.
ये फिल्म पहले द दिल्ली फाइल्स नाम से बन रही थी, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है. नाम बदलते ही चर्चा शुरू हो गई थी और अब जब इसका टीजर रिलीज हुआ है, तो लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
टीजर की झलक – डरावने सच का अहसास
टीजर में एक बार फिर हिंदुस्तान के बीते वक्त के डरावने पहलू की झलक मिलती है. तगड़े विजुअल्स और भावनाओं से भरी इस झलक ने साफ कर दिया है कि फिल्म बहुत ही असरदार और दिल को छू जाने वाली होगी.
अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे. टीजर में दिखाए गए सीन्स काफी भारी और तीखे हैं, जो बताते हैं कि कहानी कितनी गहरी और सच्चाई से जुड़ी है. हर एक फ्रेम में एक बेचैनी सी दिखती है, जो विवेक अग्निहोत्री की कहानियों की पहचान बन चुकी है.
View this post on Instagram
मिथुन की झलक – थकान और सच्चाई का चेहरा
फिल्म एक जोरदार और झकझोर देने वाली कहानी लेकर आ रही है. कुछ महीने पहले मेकर्स ने इसका एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती सफेद दाढ़ी और थके-हारे लुक में एक सुनसान गलियारे से गुजरते दिखते हैं. वो जली हुई ज़ुबान से संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं, जो देखने वालों के दिल-दिमाग पर असर छोड़ती है.
टीम और रिलीज डेट
'द बंगाल फाइल्स 'को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे. तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के प्रजेंटेशन में बनी ये फिल्म, विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















