पापा सैफ की उंगली थामे समंदर की लहरों का मज़ा ले रहे हैं तैमूर अली खान, देखें तस्वीर
सोहा अली खान ने पिता और बेटे की इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हाथों में हाथ और रेत में पैर.” तस्वीर में तैमूर अपने पिता सैफ की उंगली थामे नज़र आ रहे हैं.

मुंबई: सैफ अली खान अपने परिवार के साथ इन दिनों में मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. बीते रोज़ सैफ, करीना कपूर खान और बेटे तैमूर की कई तस्वीरें सामने आई थीं. आज नवाब परिवार के वेकेशन की एक और प्यारी सी तस्वीर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें सैफ बेटे तैमूर का हाथ थामे समंदर की लहरों के पास खड़े नज़र आ रहे हैं.
सोहा अली खान ने पिता और बेटे की इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हाथों में हाथ और रेत में पैर.” तस्वीर में तैमूर अपने पिता सैफ की उंगली थामे नज़र आ रहे हैं.
इससे पहले बीते रोज़ सैफ की बहन सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना कपूर खान और सैफ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें करीना बिकिनी में नज़र आईं थी. यही नहीं सोहा ने एक स्विमिंग पूल की तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें पूरा परिवार पानी में चिल करता नज़र आया था.
आपको बता दें कि इस वेकेशन पर सोहा अपने पति और अभिनेता कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ पहुंची हैं. पूरा परिवार इस वेकेशन कितनी मस्ती कर रहा है इसकी गवाही तस्वीरें खुद दे रही हैं.
नवाब परिवार के इस मालदीव वेकेशन से एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सैफ, करीना, तैमूर कुणाल और इनाया किसी बोट की सैर करते नज़र आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
शाहरुख ने बेटे अबराम संग मनाई जन्माष्टमी, दही-हांडी की ये तस्वीरें वायरल
दोस्त के घर पहुंचे सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान, सामने आईं कुछ ऐसी तस्वीरें
First Look: 'जलेबी' के पहले पोस्टर में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा का Lip Lock
निक, प्रियंका ने मैमथ माउंटेन में छुट्टियां मनाईं, शेयर की खास तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























