कास्टिंग काउच से परेशान होकर बॉलीवुड छोड़ना चाहती थीं सुरवीन चावला, इस वजह से हो गई थीं डिप्रेशन का शिकार
Surveen Chawla Birthday Special: सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा और अब ओटीटी पर अपनी धाक जमाए बैठी हैं.

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वो ओटीटी पर राज करती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी. उन्होंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है. सुरवीन ने इस दौरान कई मुश्किलों का भी सामना किया है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बताया था. वो इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने तक का फैसला कर लिया था. आइए आपको सुरवीन के बारे में बताते हैं.
सुरवीन चावला ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कास्टिंग काउस को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में वो कई बार इसका अनुभव कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था- 'मुंबई के वीरा देसाई रोड की एक कहानी सुनाती हूं. ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद वो मुझे गेट तक छोड़ने के लिए आए. उस समय मेरी शादी हो चुकी थी. हमने मीटिंग में मेरे पति के बारे में बात भी की थी.'
View this post on Instagram
किस करने की कोशिश की
सुरवीन ने आगे कहा- 'जब वो मुझे बाय कहने के लिए गेट पर आए तो वो मेरी तरफ झुके और मुझे किस करने की कोशिश करने लगे. मुझे उन्हें पीछे धकेलना पड़ा. मैं चौक गई उनसे पूछा वो क्या कर रहे हैं. उसके बाद मैं वहां से चली गई थी.'
View this post on Instagram
सुरवीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय था जब कास्टिंग काउच का ट्रेंड था. जिसकी वजह से उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स खो दिए थे क्योंकि मुझमें ना कहने की हिम्मत थी. वो दौर बहुत मुश्किल था क्योंकि मुझे चुपचाप बैठना पड़ा. सोचने लगी थी मैं ये नहीं कर सकती हूं. मैं इसके लिए नहीं आई हूं.
डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस
सुरवीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका पहला ब्रेकअप हो गया था तो उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के दोस्त को डेट करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद लोग उन्हें गालियां देने लगे थे. इतना ही नहीं उनके बारे में गंदी बाते करने लगे थे. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थीं और बस रोती रहती थीं.
ये भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान का हाथ थाम रैंप पर उतरीं राशा थडानी, लहंगे में लगीं अप्सरा, यूजर्स बोले- ‘स्वर्ग से आई जोड़ी’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















