एडल्ट स्टार होने पर सनी लियोनी का छलका दर्द, 'भद्दे ऑर्टिकल छपते थे, फिल्मों से निकाल दिया जाता था'
Sunny Leone: सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में एक एडल्ट स्टार से बॉलीवुड की हीरोइन बनने के अपने सफर की बात की और बताया कि यह राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी.

Sunny Leone on her adult star image: एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone ) हाल ही में Cannes Film Festival में अपनी फिल्म 'कैनेडी'(Kennedy) की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं. यह सनी के लिए बहुत इमोशनल पल था क्योंकि सनी जिस बैकग्राउंड से आती हैं, वहां से कांस तक का सफर तय करना आसान नहीं था. एक एडल्ट मूवी एक्ट्रेस से एक फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर पहचान पाने में उन्हें बहुत मेहनत लगी है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में हुए इस बदलाव के बारे में बात की और कहा कि यह अविश्वसनीय है.
अपनी फिल्मी जर्नी पर बोलीं सनी
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि 'एक एडल्ट एंटरटेनमेंट स्ट्रीम से 'बिग बॉस' में आना और उसके बाद बॉलीवुड की फिल्में करना यह सब बस अपने आप होते गया. सनी का कहना है कि आप अपनी जिंदगी में कैसे बदलाव लाते हो, कैसे एक मुकाम से दूसरे मुकाम तक पहुंचते हो, यह आप पर निर्भर करता है और यह आपके कैरेक्टर को बनाता है.'
सनी ने बताया कि फिल्मो में उनकी राह आसान नहीं थी. एक एडल्ट मूवी स्टार होने की वजह से उन्हें कई ब्रैंड एंडोर्समेंट और फिल्मों से निकाल दिया गया. उनके बारे में कई ऐसे आर्टिकल लिखे जाते थे, जिसमें उनके बारे में बुरी बातें कही जाती थीं और यह सब उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन, सनी ने हार नहीं मानी और मर्यादा के साथ आगे बढ़ती गईं.
View this post on Instagram
इमोशनल हुईं सनी
सनी ने इमोशनल होते हुए 'कैनेडी' फिल्म की बात की और कहा कि फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को साबित करने के लिए मुझे मौका दिया. ऐसे पहले किसी फिल्ममेकर ने नहीं किया.
View this post on Instagram
सनी का फिल्मी करियर
आपको बता दें कि सनी ने साल 2012 में 'जिस्म 2' से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया था. वह 'रागिनी एमएमएस 2', 'कुछ कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे', 'वन नाइट स्टैंड' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















