Shah Rukh Khan के साथ पहली मुलाकात पर Sunny Leone का हो गया था इतना बुरा हाल
Sunny Leone First Meeting with Shah Rukh Khan: शाहरुख खान से मिलना, उनके साथ काम करना बहुत लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. सनी को भी किंग खान के साथ काम करने का मौका मिलाा, मगर हाल कुछ ऐसा रहा.

Sunny Leone with Shah Rukh Khan: बिग बॉस कंटेस्टेंट से बॉलीवुड में अपने पैर जमाने तक… सनी लियोन (Sunny Leone) एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. तब से अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी एक पुख्ता पहचान बना चुकी हैं. उनकी करियर का टर्निंग प्वाइंट बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला ओ लैला’ आइटम सॉन्ग का मिलना था. खुद सनी ने इस बात को स्वीकार किया है. उनके अनुसार, इस सॉन्ग की वजह से वह बॉलीवुड में और भी मेनस्ट्रीम में आ गईं.
शाहरुख खान से मिलना, उनके साथ काम करना बहुत लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. सनी को भी किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला. मगर हमेशा अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाने वालीं सनी की शाहरुख से पहली मुलाकात काफी अजीब रही.
सनी का हो गया था ये हाल
शाहरुख की ‘रईस’ 2016 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए सनी ने कहा, ‘सबसे मजेदार बात यह थी कि मैं पहली बार सेट पर शाहरुख से मिली थी. मैं सेट से बाहर निकल रही थी, तब मैंने उन्हें देखा. मेरे लिए आधे सेकेंड तक कूल होना भी संभव नहीं हो रहा था. मैं हैलो कहूं या ठीक से मिलूं...इसके बजाय मैं बस उन्हें देखकर अंदर से अजीब महसूस कर रही थी.’
शाहरुख ने दिया था ये जवाब
सनी ने शाहरुख के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में आगे बताते हुए कहा, ‘हमने बात करना शुरू कर दिया. मैंने उससे कहा, मुझे गाने का हिस्सा बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं बहुत उत्साहित हूं'. फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद और उन्होंने कहा, नहीं! हम आपको पाकर खुश हैं. फिर मैं अपनी वैनिटी में वापस गई और मेरे बाल हेयर ड्रेसर ने कर्ल करने के लिए एक बड़े से हेलमेट में डाल दिए और तब मैंने खुद से कहा 'सचमुच? शाहरुख खान से मिलते समय आप ऐसे दिखते हैं?'
यह भी पढ़ें: टिक टॉक स्टार Cooper Noriega की मौत, कुछ घंटे पहले वीडियो शेयर कर कही थी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























