Touch Kiya Video Song: सनी देओल की 'जाट' से पहला गाना आउट, उर्वशी रौतेला ने 'टच किया' पर दिखाए कातिलाना मूव्स
Touch Kiya Video Song: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' से उर्वशी रौतेला का डांस नंबर 'टच किया' रिलीज हो गया है. गाने में उर्वशी के मूव्स फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं.

Touch Kiya Video Song: 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ताबड़तोड़ एक्शन और पंखा उखाड़ने के लिए सनी पाजी ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. अब मेकर्स ने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए उर्वशी रौतेला का डांस नंबर 'टच किया' रिलीज कर दिया गया है.
किलर मूव्स और कातिलाना डांस के साथ एक बार फिर से उर्वशी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 'टच किया' में उर्वशी अपने डांस मूव्स से गर्दा उड़ाती हुई नजर आ रही हैं. अक्सर फिल्मों की कहानी को बैलेंस करने के लिए डांस नंबर एड किए जाते हैं और 'जाट' का ये गाना भी दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है.
View this post on Instagram
गाने में नहीं दिखी सनी देओल की झलक
फैंस को उम्मीद थी कि उर्वशी के साथ सनी देओल नजर आ सकते हैं. इस गाने में सनी मिसिंग रहे लेकिन रणदीप हुड्डा और विनय कुमार सिंह की झलक जरूर देखने को मिली. मेकर्स ने लिरिकल गाना रिलीज किया वो भी थोड़े के ट्विस्ट के साथ. इस गाने में बिहाइंड द सीन्स भी देखने को मिले. शूटिंग के दौरान की तस्वीरों के बाद ये साफ हो गया है कि अभी गाने में बहुत कुछ आना बाकी है.
ट्रोल हो रहीं उर्वशी रौतेला
'टच किया' दर्शकों को पसंद आ रहा है और गाने की बीट्स और मयूजिक भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे थे जिन्होंने गाने में उर्वशी को खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यहां तक कि लोग गाने में उर्वशी को लेने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने की तुलना टिप-टिप बरसा के बीट्स से भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'पटौदी ट्रॉफी' को रिटायर करना चाहती है BCCI, निराश शर्मिला टैगोर ने दिया ऐसा रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























