Karan Deol Wedding: बेटे की मेहंदी में झूमकर नाचे Sunny Deol, तारा सिंह को झूमता देख फैंस हुए खुश
Sunny Deol Dance On Karan Deol Marriage: करण देओल के मेंहदी फंक्शन में सनी देओल के डांस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेटे की शादी की खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं.

Sunny Deol Dance Video: धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के लाडले करण देओल जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं. इस दौरान पूरी देओल फैमिली जश्न के माहौल में डूबी हुई है. करण की मेहंदी से लेकर हल्दी और नाच-गाने की पिक्चर्स देख फैंस भी इस शादी के लिए खासा एक्साइटेड हो रहे हैं. अब इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बेटे की शादी के फंक्शन में वो झूमते नजर आ रहे हैं. उनके साथ बॉबी देओल भी इस जश्न के माहौल में सनी को देखकर मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.
तारा सिंह ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल
सनी देओल अमूमन डांस करने से बचते दिखाई देते हैं, लेकिन बेटे की शादी हो और पिता सनी खुशी में डूबे हों तो डांस न करें ऐसा कैसे हो सकता है. हाल ही में सनी देओल का बेटे करण की मेहंदी में भांगड़ा करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फुल ब्लैक लुक में सनी 'नाच पंजाबन' गाने पर भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. उनके पास व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं. जो अपने बड़े भाई के डांस को एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सनी की स्टेप्स में नहीं आया बदलाव
ऐसे में सनी देओल के डांस मूव्स देख फैंस कह रहे हैं कि वो आज भी वही पुराने वाले सनी देओल हैं. सनी देओल एक ही स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं. एक फैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कमेंट किया, 'इतने सालों बाद भी इनके डांस मूव्स सेम हैं.' एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'डांस ऐसा करो कि 4 लोग पूछें, करना क्या चाहते हो?'
मेहंदी की पिक्चर्स हुईं वायरल
15 जून को करण का मेहंदी फंक्शन रखा गया. इस दौरान करण की मेंहदी से ज्यादा चर्चे पिता सनी देओल की मेहंदी के रहे. दरअसल सनी ने इस खास मेहंदी फंक्शन में सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह अपने हाथों में बनवाए हुए थे.
यह भी पढ़ें: Jee Karda के एक सीन में टॉपलेस होने पर ट्रोल हुईं तमन्ना भाटिया, लोगों ने उठाए सवाल, बोले- 'ऐसी क्या मजबूरी थी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















