संजय कपूर की कंपनी में तीसरी बीवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो बच्चों समेत दिल्ली पहुंचीं सौतन करिश्मा कपूर
Sunjay Kapur Company: संजय कपूर की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव को पति की कंपनी में बड़ा पद मिला है. वहीं करिश्मा कपूर बच्चों के साथ एक बार फिर दिल्ली पहुंची हैं.

Sunjay Kapur Company: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनकी कंपनी को नया चेयरमैन मिल गया है. संजय की कंपनी सोना कॉमस्टार में ना तो उनकी बहनों और ना ही बच्चों का कोई रोल है. बल्कि उनकी तीसरी बीवी प्रिया सचदेव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस बीच करिश्मा कपूर अपने बच्चों- समायरा और किआन के साथ दिल्ली पहुंचीं.
संजय कपूर के निधन के बाद से ही लोग उनकी कंपनी को टेकओवर करने वाले के बारे में जानना चाहते थे. अब संजय की 31000 करोड़ी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) में उनकी तीसरी बीवी प्रिया सचदेव को अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें कंपनी की एडिशनल नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है.

प्रिया सचदेव की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में
प्रिया सचदेव ने लंदन में क्रेडिट सुइस फर्स्ट बोस्टन में एम एंड ए एनालिस्ट की जॉब से अपना करियर शुरू किया था. इसके साथ ही वे बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर काम कर चुकी हैं. प्रिया ऑटोमोटिव रिटेल, इंश्योरेंस और फैशन फील्ड में काम कर चुकी हैं. अब वे अपने दिवंगत पति संजय कपूर की कंपनी में एडिशनल नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अहम रोल अदा करेंगी.

बच्चों समेत दिल्ली पहुंचीं करिश्मा कपूर
इधर संजय कपूर की कंपनी में प्रिया सचदेव को बड़ी जिम्मेदारी मिली, दूसरी तरफ संजय की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर अपने बच्चों समायरा और किआन के साथ आज दिल्ली पहुंची थीं. दरअसल आज (24 जून को) दिल्ली में संजय कपूर के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई थी जिसमें एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ शामिल हुई थीं.
View this post on Instagram
संजय कपूर के कंपनी को मिला नया चेयरमैन
बता दें कि संजय कपूर के निधन के बाद उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार का नया चेयरमैन भी चुन लिया गया है. जेफरी मार्क ओवरली कंपनी के नए चेयरमैन बनाए गए हैं. जेफरी 12 फरवरी 2021 से कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे और अब ने कंपनी की कमान संभालेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















