'मुझे और गोविंदा को कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता', तलाक की खबरों के बीच सुनीता का वीडियो वायरल
Sunita Ahuja Viral Video: सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे कहती सुनी जा सकती हैं कि कोई माई का लाल उन्हें और गोविंदा को अलग नहीं कर सकता है

Sunita Ahuja Viral Video: बॉलीवुड स्टार गोविंदा को लेकर ऐसी खबरें आईं कि एक्टर का अपनी पत्नी सुनीता से तलाक हो रहा है. रिपोर्टस के मुताबिक गोविंदा के वकील ने साफ किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले एक्टर को तलाक का नोटिस भिजवाया था, हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है. इस बीच सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कहती सुनी जा सकती हैं कि कोई माई का लाल उन्हें और गोविंदा को अलग नहीं कर सकता है.
सुनीता आहूजा ने कुछ समय पहले हिंदी रश को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं. एक इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा था कि वे पिछले 12 साल से अपना बर्थडे अकेले मना रही हैं. तभी से ऐसी खबरें आने लगीं कि उनके और गोविंदा के बीच चीजें सही नहीं हैं. अब वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता गोविंद से अलग रहने की असल वजह बताती भी दिख रही हैं.
'किसी का माई का लाल...'
वीडियो में सुनीता कहती हैं- 'अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन किया था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है हम है हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था. हमको मेरे को और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए.'
1987 में हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी
बता दें कि गोविंदा ने मार्च 1987 में सुनीता संग शादी की थी. 1988 में कपल ने अपनी बेटी टीना का स्वागत किया था. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम यशवर्धन है. सुनीता अक्सर गोविंदा और बच्चों के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: प्राजक्ता कोली ने वरमाला होते ही पति संग किया लिपलॉक, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनसीन वेडिंग वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























