'सुनीता को छोड़ दोगे तो भिखारी बन जाओगे', जब गोविंदा की मां ने एक्टर को दी थी ये वॉर्निंग
Sunita Ahuja On Govinda: काफी समय से गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं जिन्हें सुनीता ने कई बार खारिज किया है. एक्टर की बीवी ने अब कहा है कि उनकी शादी को किसी की नजर लग गई है.

Sunita Ahuja On Govinda: गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फैंस आज भी उनके डांस के दीवाने हैं. हालांकि एक्टर काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं. इन सबके बीच गोविंदा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल इस साल की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता आहूजा के 38 साल की शादी टूटने के रूमर्स फैल गए थे.
हालांकि एक्टर की पत्नी सुनीता ने पहले उन खबरों को खारिज कर दिया था, लेकिन अटकलें जारी रहीं, जिसके कारण उन्हें कई बार इनका खंडन करना पड़ा. वहीं एक इंटरव्यू मे सुनीता ने कहा कि उनकी शादी को किसी की नजर लग गई है. साथ ही सुनीता ने ये भी बताया कि उनकी सास ने अपने बेटे गोविंदा को एक चेतावनी दी थी.
सुनीता आहूजा बोलीं पता नहीं किसकी नजर लग गई
दरअसल डेक्कन टॉक्स विद आसिफ के साथ बातचीत में उ गोविंदा संग अपनी शादी टूटने के रूमर्स पर बात करते हुए सुनीता आहूजा ने हंसते हुए कहा, "पता नहीं किसकी नज़र लग गई (मुझे नहीं पता कि हमें किसने श्राप दिया). मैं किसी को भी अपने पति को मुझसे दूर नहीं जाने दूंगी." उसी बातचीत में सुनीता ने याद किया कि कैसे उनके पिता उनकी शादी के खिलाफ थे.
View this post on Instagram
पिता थे सुनीता आहूजा की गोविंदा संग शादी के खिलाफ
सुनीता ने कहा, "वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं. वह मेरी शादी में भी नहीं आए. उन्हें पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या होता है, वह चाहते थे कि मैं एक बिजनेसमैन से शादी करूं. उन्होंने मेरे लिए हॉलैंड में एक लड़का भी चुना था, लेकिन मेरा प्यार सच्चा था. मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था. बचपन का वह प्यार ऐसा ही था, हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे."
गोविंदा की मां ने एक्टर को दी थी चेतावनी
वहीं सुनीता के पिता के उल्ट, गोविंदा की मां उनके रिश्ते के लिए बहुत सपोर्टिव थीं. सुनीता ने कहा, "जब मेरी गोविंदा से शादी हुई, तो वह अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे, लेकिन मैं उनसे प्यार करती थी. आज भी, मैं अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर पर रह रही हूं. वह चाहती थीं कि हम शादी कर लें. उन्होंने गोविंदा से कहा था, 'चीची, अगर तुम सुनीता को छोड़ दोगे, तो तुम भिखारी बन जाओगे.' मुझे यह डायलॉग याद है."
कैसे एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे गोविंदा और सुनीता आहूजा
सुनीता और गोविंदा की मुलाकात तब हुई जब गोविंदा अपनी बी.कॉम की पढ़ाई पूरी कर रहे थे और सुनीता 9वीं कक्षा में थीं, वह अपनी बहन के घर पर रहती थीं, जो गोविंदा के मामा की पत्नी थीं. एक मुश्किल शुरुआत के बावजूद दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. इस जोड़े ने 1986 में शादी की थी. कपल ने चार साल तक अपनी शादी को छुपाए रखा था. आज, वे दो बच्चों, टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं. टीना जहां पहले ही बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं, वहीं यशवर्धन अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरू संग रिलेशनशिप किया कंफर्म? एक्ट्रेस की तस्वीरों से मिल रहा हिंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















