पहलगाम हमले के आतंकी अब तक नहीं पकड़े गए? जश्न मनाना सही है? सवाल पर क्या बोले सुनील शेट्टी?
Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने हाल ही में पहलगाम हमले के आतंकियों के अभी तक ना पकड़े जाने पर बात की. उन्होंने कहा कि ये उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है कि उन आतंकियों को हमारे देश के हवाले किया जाए.

Suniel Shetty On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में घुसकर कई आंतकी ठिकानें तबाह कर दिए थे. इस कार्रवाई पर पूरे देश ने भारतीय सेना की तारीफ की और कई लोगों ने जश्न भी मनाया. इन सबसे बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी से एक इंटरव्यू के दौरान पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया गया था जिसका एक्टर ने चौंकाने वाला जवाब दिया.
पहलगाम आतंकियों के ना पकड़े जाने पर क्या बोले सुनील शेट्टी?
सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' के प्रमोशन के लिए एक शो में पहुंचे थे. इस दौरान ऑडियंस में से एक ने एक्टर से सवाल किया थ कि पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए हैं तो क्या लोगों का जश्न मनाना सही है? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कोशिश तो चालू है, उन्हें झटका लगा है, बहुत सारे मारे गए हैं. पकड़े इसलिए नहीं गए हैं कि वे चोर नहीं हैं जो आसानी से पकड़े जाएंगे, देश यही तो कह रहा है कि उन्हें हमारे हवाले कर दो, ये उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है.
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिन्दूर पर बॉलीवुड चुप क्यों?
वहीं सुनील शेट्टी से ये भी पूछा गया कि पहलगाम आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिन्दूर पर बॉलीवुड क्यों खामोश है. इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि कुछ लोग चुप रहे होंगे लेकिन बहुत सारे लोग माहौल से डर कर, सोशल मीडिया के बैकलैश से डरकर चुप बैठते हैं. लेकिन ये लोग फिल्में बनाते हैं देश के लिए तो हमें ये देखना चाहिए कि हमेशा बॉलीवुड ही क्यों? क्यों हम बॉलीवुड को ही टारगेट करते रहते हैं. जब भी कोई मुद्दा होता है चाहे वो ड्रग्स का हो या आतंकी हमले से जुड़ा, सब में बॉलीवुड को ही क्यों कटघरे में खड़ा किया जाता है. हमारे एक्टर्स को वो कॉन्फिडेंस देना जरूरी है कि आप आगे आइये जो बोलना है बोलिए हम आपके साथ हैं. बोलेंगे तो खराब है. आज मैं बोल रहा हूं तो मुझे उतनी ही निगेटिव बैकलैश भी मिल रहा है तो मेरी टाइमलाइन गालियों से भरी पड़ी हैं.
केसरी वीर कब हो रही रिलीज?
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म केसरी वीर की बात करें तो ये देशभक्ति से भरी फिल्म है. इसे प्रिसं थीमान द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे कानू चौहान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सुनील शेट्टी के अलावा फिल्म में सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें:-Cannes 2025: कान्स में ऐश्वर्या राय ने मांग में सिन्दूर किया फ्लॉन्ट, अभिषेक संग तलाक के रूमर्स कर दिए खत्म
Source: IOCL























