सलमान खान अपने घर पर नहीं लगाते कभी ताला, एक्टर के इस करीबी ने खोले कई राज
Sooraj Pancholi on Salman Khan: केसरी वीर एक्टर सूरज पंचोली ने सलमान खान के घर को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि सुपरस्टार का घर हर किसी के लिए खुला है.

Sooraj Pancholi on Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. वे कई एक्टर्स के गॉडफादर भी हैं. सूरज पंचोली भी उनमें से एक हैं जिन्हें सलमान खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस ‘हीरो’ से सूरज ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि सूरज अपने लॉन्च के समय, जिया खान आत्महत्या मामले में गंभीर आरोपों से जूझ रहे थे. विवाद के बावजूद, सलमान उनके साथ खड़े रहे. वहीं सूरज सुपरस्टार के लिए हमेशा आभार जातते रहे हैं. इन सबके बीच एक इंटरव्यू में सूरज ने सलमान खान के घर को लेकर कई राज खोले हैं.
सलमान खान के घर पर नहीं लगता है ताला
हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि सलमान खान काफी दयालु हैं और इसी यही वजह उन्हें इंडस्ट्री में सबसे रेस्पेक्टेबल इंसान बनाती है. सूरज ने बताया कि सलमान का घर हर किसी के लिए खुला रहता था. उन्होंने कहा, "पहले उनका घर हमेशा खुला रहता था. दरवाज़े पर ताला लगा रहता था, लेकिन उसका कभी इस्तेमाल नहीं होता था. अगर आप उनका खाना खाना चाहें या उनका फ्रिज खोलकर कुछ लेना चाहें, तो कोई आपको नहीं रोकता. यहां तक कि अगर आप उनका प्रोटीन शेक या विटामिन लेना चाहें, तो भी कोई मना नहीं करता है."
View this post on Instagram
मेहमानों को आउटसाइडर महसूस नहीं होने देते सलमान खान
सूरज ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान कभी भी मेहमानों को आउटसाइडर्स जैसा महसूस नहीं होने देते. उन्होंने कहा, "कई बार ऐसा हुआ कि वह सुबह उठते, किसी को वहां देखते और बस इतना कहते, 'ओह, तुम यहां हो, तुमने खाना खाया और फिर चुपचाप बिना किसी को परेशान किए अपने काम में लग जाते. उनका घर वास्तव में काफी छोटा है."
सूरज ने आगे बताया कि सलमान की उदारता फिल्म सेट पर भी हमेशा दिखती है. सूरज ने बताया, "कई लोगों ने यह कहा है और यह सच है कि जब उनका लंच या डिनर अरेंज किया जाता है, तो यह केवल उनके लिए नहीं बल्कि पूरी यूनिट के लिए होता है. यह सब उनके घर से आता है और बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका खाना सभी के लिए है, आप बस अंदर आ सकते हैं, प्लेट उठा सकते हैं और खा सकते हैं, किसी को भी मना नहीं किया जाता है."
सलमान अपना जिम सेटअप भी करते हैं शेयर
सूरज ने उन्होंने सलमान की इस बात के लिए भी तारीफ की कि वह अपने जिम सेटअप को कसरत करने में इंटरेस्ट रखने वाले किसी भी इंसान के साथ शेयर करते हैं. केसरी वीर एक्टर ने कहा, "यही बात सेट पर या कहीं और सेटअप किए गए जिम के लिए भी लागू होती है. कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है और कसरत कर सकता है."
इस बीच, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बाद सलमान कड़ी सुरक्षा में रह रहे हैं. अप्रैल 2024 में उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गईं, जिससे उनके मुंबई स्थित घर के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















