क्या हुआ जब सोनू सूद से फैन ने कर डाली शादी करवाने की अपील, एक्टर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब..
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक फैन की ट्वीट पर मजेदार जवाब दिया है. एक फैन ने सोनू सूद से अपनी शादी करवाने के लिए पूछा था. इस पर सोनू सूद ने जो जवाब दिया है वो जानकर आप एक बार फिर उनकी हाजिरजवाबी के कायल हो जाएंगे.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों कामगारों और मजदूरों की मदद की. कोरोना वायरस महामारी के बीच उन्होने प्रवासी कामगारों और मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था, भोजन, रहने की व्यवस्था और एक राज्य से महिलाओं को हवाई जहाज के जरिए उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था तक की. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों की मदद की. अलग-अलग राज्यों और देश से लोगों ने सोनू सूद से सोशल मीडिया पर अपील की कि वह उनके मेडकिल बिल्स, उनकी पढ़ाई का खर्च और अन्य चीजों में मदद करें. लेकिन हाल में ही एक फैन ने सोनू सूद से ऐसी मदद मांगी कि एक्टर खुद भी हैरान हो गए. बता दें कि एक फैन ने सोनू से पूछा कि क्या वह उनकी शादी करवाने में मदद कर सकते हैं? इस पर सोनू ने बेहतरीन जवाब दिया है.
सोनू ने दिया ये जवाब
एक फैन ने अपने ट्वीट में लिखा,"आप शादी करवा देंगे क्या सर?" फैन ने इसके साथ ही विनती करने वाले इमोजी को भी एड किया. इस पर सोनू ने जवाब दिया,"क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा. बस लड़की ढूंढ़ने का कष्ट आप कर लें."
यहां देखिए सोनू सूद का ट्वीट-
क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा। बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें। ???? https://t.co/M8qKx664O9
— sonu sood (@SonuSood) March 16, 2021
सोनू ने लगवाए हैंडपंप
हाल ही में सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिलें में आनंद नगर की मलिन बस्ती में दो हैंडपंप लगवा दिए है. पानी के लिए तरस रहे गरीबों ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की खुले दिल से जय जयकार की है. हालांकि, सोनू सूद कौन हैं ये आनंद नगर के लोग नहीं जानते हैं.
पानी की कमी अब से खत्म। आपके गांव में कुछ हैंडपंप लगवा रहा हूं । कभी आया तो पानी ज़रूर पिला देना। ????????@SoodFoundation https://t.co/bFqVjjcSO9 pic.twitter.com/6aRLnObPZ7
— sonu sood (@SonuSood) February 25, 2021
नहीं थी पानी की व्यवस्था
प्रशासन की लाख घोषणाओं के बाद यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं हो सकी थी. यहां के लोगों को बहुत दूर से पेयजल लाना पड़ता था. सोनू सूद ने इनकी पीड़ा को समझा और समाधान को धरातल पर उतार दिया.
ये भी पढ़ें-
Sameera Reddy ने घटाया वजन, वीडियो जारी कर बताया इसके लिए क्या-क्या किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















