Netfilx Soni Trailer: दिल्ली पुलिस की दो महिलाओं की है ये कहानी
Netfilx Soni Trailer: वेबसीरीज 'सोनी' स्टोरी के जरिए ये आसानी से समझा जा सकता है कि रात के समय दिल्ली किस तरह खौफनाक हो जाती है.

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स वेबसीरीज 'सोनी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये वेबसीरीज 18 जनवरी यानि आज सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये वेबसीरीज में दिल्ली पुलिस में काम करने वाली दो महिलाओं के ईर्द गिर्द घूमती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेबसीरीज की कहानी दो महिलाओं पर है. एक गर्ममिजाज है और अपराध रोकने के लिए खुद को खतरे में भी डालने से पीछे नहीं हटती है तो दूसरी हर कदम पर उसका साथ देती है.
ये कहानी दिल्ली पुलिस में काम करने वाली सोनी की है. जो अकसर रोज रात को अपनी टीम के साथ मिशन पर निकलती है और लड़कियों को अपना शिकार बनाने वाले लोगों को सबक सिखाती हैं. ट्रेलर को देखने के बाद तो साफ है कि कहानी बहुत ही सिंपल लेकिन दिलचस्प तरीके से कही गई है. इस स्टोरी के जरिए ये आसानी से समझा जा सकता है कि रात के समय दिल्ली किस तरह खौफनाक हो जाती है.
'भारत' की Wrap Up पार्टी में सुनील ग्रोवर के साथ दिखीं कैटरीना कैफ, नहीं पहुंचे सलमान खान
आपको बता दें कि ये फिल्म स्टार बेस्ड नहीं है. फिल्म में गीतिका विद्या 'सोनी' और सलोनी बत्रा 'कल्पना' के लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. यही नहीं, फिल्म में दिखाया गया है कि नशे में धुत्त लोग फिर वह नशा चाहे ताकत का हो या शराब का, महिलाओं के साथ किस तरह पेश आते हैं.
काइली जेनर की तस्वीर के दीवाने हुए दिलजीत दोसांझ, कर दिया ऐसा कमेंट
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
'सेक्रेड गेम्स' जैसी सुपरहिट सीरीज देने वाले नेटफ्लिक्स की 'सोनी' को एक बार देखना तो बनता है. आपको बता दें कि इस फिल्म की अभी तक 75वें वीन्स फिल्म फेस्टिवल, मुंबई फिल्म फेस्टिवल, बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल समेत कई जगह प्रदर्शित किया जा चुका है.
दीपक कलाल ने पोस्ट की आपत्तिजनक वीडियो, लोगों ने पकड़कर पीटा, बचाव में उतरीं राखी सावंत
ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे. सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ पोस्ट की बेहद शानदार तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















