Sonam Kapoor Photos: एक्टिंग के साथ-साथ फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं सोनम कपूर, देखें- साड़ी से लेकर बिकिनी तक 50 ग्लैमरस तस्वीरें
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से सोनम कपूर एक हैं.

Sonam Kapoor Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर हमेशा ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. रेड कार्पेट हो या फिर एयरपोर्ट उनके फैशन सेंस को लोग फॉलो करते हैं. देश से लेकर विदेशों तक सोनम कपूर अपने लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में सोनम का नाम काफी ऊपर आता है. सोनम कपूर का जन्म 9 मई 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता अनिल कपूर जाने माने एक्टर हैं और उनकी मां सुनीता पूर्व मॉडल और डिजाइनर हैं. सोनम कपूर की की छोटी बहन का नाम रिया कपूर है. रिया डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. सोनम कपूर के भाई का नाम हर्षवर्धन कपूर है जो कि एक एक्टर हैं. सोनम कपूर की स्कूलिंग मुंबई से हुई है. सोनम कपूर ने कत्थक, क्लासिकल म्यूजिक और लैटिन डांस की ट्रेनिंग भी ली है.
सिंगापुर में थिएटर की पढ़ाई करने के बाद सोनम कपूर ने 2005 में बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कदम रखा. सोनम ने जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'ब्लैक' में डायरेक्शन में हाथ आजमाया. यही से सोनम कपूर को एक्टिंग में भी दिलचस्पी नज़र आई. इसके बाद सोनम कपूर ने 2007 में फिल्म 'सावरिया' से एक्टिंग में कदम रखा.

सोनम कपूर अब तक 'दिल्ली 6', 'आई हेट लव स्टोरी', 'आएशा', 'थैंक्यू', 'मौसम' और 'प्लेयर्स', 'रांझणा', 'भाग मिल्खा भाग', 'खूबसूरत', 'डॉली की डोली', 'प्रेम रतन धन पायो', 'पैडमैन' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. सोनम कपूर को फिल्म ‘नीरजा’ और 'रांझणा' के लिए काफी तारीफें मिली. 'नीरजा' में उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई. फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी कैटगरी मे नेशनल अवॉर्ड मिला, साथ ही सोनम को भी स्पेशल मेन्शन कैटगरी में अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इसके अलावा फिल्म 'पैडैमन' में बेहतरीन अदाकारी के लिए सोनम कपूर को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
सोनम कपूर एक्टिंग और फैशन के अलावा अपने बेबाक बोल की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. सोनम कपूर राजनीति से लेकर महिलाओं के हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं. कई बार इसकी वजह से सोनम कपूर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है.
सोनम ने 2018 में अपने ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचा ली है.
आपको दिखाते हैं यहां सोनम कपूर की कुछ तस्वीरें-

Sonam Kapoor GQ India Aug 2013 Magazine Hot Photoshoot
Actress Sonam Kapoor poses for a portrait photograph at the 69th international film festival, Cannes, southern France, Sunday, May 15, 2016. (AP Photo/Joel Ryan)
(तस्वीरें सोनम कपूर के फेसबुक पेज और सोशल मीडिया से ली गई हैं) टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















