एक्सप्लोरर
सोनाली ने 12 साल के बेटे के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-अब बड़ों की तरह रखता है ख्याल
लंदन में हाई-ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है.

नई दिल्ली: लंदन में हाई-ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर करते हुए सोनाली ने अपने बेटे और पेरेंट्स के रिश्ते को लेकर एक बेहद खास पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट के जरिए अपनी उस दिली हालत के बारे में बताया है जब उन्हें पहले बार इस कैंसर के बारे में पता चला था. सोनाली ने लिखा, 'आज से ठीक 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले मेरा बेटा हमारी जिंदगी में आया हमेशा के लिए हमारा दिल जीत लिया. उस दिन से ही हमारी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद था उसे हर खुशी देना. मेरे और गोल्डी के लिए उसकी खुशी से ज्यादा अहम और कुछ भी नहीं था.'
सोनाली ने आगे लिखा, ''जब मुझे मेरी जिंदगी के सबसे C (कैंसर) के बारे में पता चला तो उस समय हमारे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था ये तय कर पाना कि हम अपने बेटे को इस बारे में कैसे बताएं, लेकिन हमारे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी था.हम उसे हर तकलीफ से बचाना तो चाहते थे लेकिन उसे ये बताना भी उतना ही जरूरू था. हमने जब उसे इस बारे में बताया तो उसने बड़ी ही मेच्योरिटी से इसे समझा और उसी दिन से वो हमारे लिए ऊर्जा का स्रोत बन गया. इन दिनों कई बार तो वो मेरे लिए एक पेरेंट की तरह बर्ताव करता है और वो चीजें बताता है जो मुझे करनी चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि इस प्रकार की सिचुएशन में हमें अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चलना चाहिए. वो उससे कई गुना ज्यादा समझदार हैं जितना हम उन्हें समझते हैं. उनके साथ वक्त बिताना चाहिए, न कि उन्हें सिर्फ सही वक्त आने तक के इंतजार में अकेला दूर छोड़ देना चाहिए.'' उन्होंने बताया कि वो इन दिनों अपने बेटे रणवीर के साथ वक्त बिता रही हैं क्योंकि इन दिनों स्कूल्स में गर्मियों की छुट्टियां हैं.
सोनाली ने आगे लिखा, ''जब मुझे मेरी जिंदगी के सबसे C (कैंसर) के बारे में पता चला तो उस समय हमारे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था ये तय कर पाना कि हम अपने बेटे को इस बारे में कैसे बताएं, लेकिन हमारे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी था.हम उसे हर तकलीफ से बचाना तो चाहते थे लेकिन उसे ये बताना भी उतना ही जरूरू था. हमने जब उसे इस बारे में बताया तो उसने बड़ी ही मेच्योरिटी से इसे समझा और उसी दिन से वो हमारे लिए ऊर्जा का स्रोत बन गया. इन दिनों कई बार तो वो मेरे लिए एक पेरेंट की तरह बर्ताव करता है और वो चीजें बताता है जो मुझे करनी चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि इस प्रकार की सिचुएशन में हमें अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चलना चाहिए. वो उससे कई गुना ज्यादा समझदार हैं जितना हम उन्हें समझते हैं. उनके साथ वक्त बिताना चाहिए, न कि उन्हें सिर्फ सही वक्त आने तक के इंतजार में अकेला दूर छोड़ देना चाहिए.'' उन्होंने बताया कि वो इन दिनों अपने बेटे रणवीर के साथ वक्त बिता रही हैं क्योंकि इन दिनों स्कूल्स में गर्मियों की छुट्टियां हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
























