एक्सप्लोरर
हनी सिंह के इस फेमस गाने को सोनाक्षी ने किया री-क्रिएट, द-बंग टूर में करेंगी परफॉर्म
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हनी सिंह के हिट सॉन्ग 'लव डोस' को नए सिरे से दोबारा लिखा है और वह इसे द-बंग टूर के दौरान गाएंगी. सोनाक्षी ने लड़की के नजरिए से इसे फिर से लिखा है.

नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हनी सिंह के हिट सॉन्ग 'लव डोस' को नए सिरे से दोबारा लिखा है और वह इसे द-बंग टूर के दौरान गाएंगी. सोनाक्षी ने लड़की के नजरिए से इसे फिर से लिखा है और इसे हर शहर के एक्ट के हिस्से के रूप में पेश किया जाएगा. सोनाक्षी ने कहा, "मैं टूर को लेकर उत्साहित हूं, इसलिए मैं सिर्फ डांस ही नहीं करूंगी, बल्कि कुछ खास गाऊंगी भी." उन्होंने कहा, "मेरी संगीत टीम और मैंने हनी सिंह के अपने पसंदीदा गीतों में से एक 'लव डोज' की एक नई प्रस्तुति तैयार की है, हनी सिंह के साथ मेरे पसंदीदा गीत में लड़कियों के दृष्टिकोण से बदलाव किया गया है." दबंग टूर अटलांटा में शुक्रवार से शुरू होगा, इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडीस और डेजी शाह जैसे सितारे भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री अमेरिका और कनाडा में दौरे के हिस्से के रूप में नई गायकी का अंदाज पेश करने जा रही हैं.
जैकलिन भी देंगी खास परफॉर्मेंस इस द-बंग टूर में जैकलिन भी खास परफॉर्मेंस देने वाली हैं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज द-बंग वर्ल्ड टूर की ग्रैंड रिहर्सल के दौरान मैं हजारों लोगों के सामने लाइव परफॉर्म कर सकती हूं लेकिन सलमान के सामने परफॉर्म करते वक्त मैं सबसे ज्यादा घबराई हुई थी. मेरा एक्ट शुरू करने से पहले ही मुझे पानी की जरूरत थी. यूएसए और कनाडा, आप सभी के सामने लाइव परफॉर्म करने का और इंतजार नहीं कर सकती."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















